पंत की बेइज्जती नहीं फिर क्या? ट्रेविस हेड ने खोला `अश्लील` जश्न का राज, चारों तरफ मचा बवाल
India vs Australia 4th Test: ट्रेविस हेड, जिन्हें मुकाबले में टीम इंडिया के `दुश्मन` रूप में जाना जाता है. अभी तक इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बल्ले से भारतीय फैंस को जख्म दिए थे. लेकिन ऋषभ पंत के विकेट पर अजीबोगरीब जश्न से बड़े विलेन साबित हुए. अब हेड ने अपने अश्लील जश्न पर चुप्पी तोड़ी है.
India vs Australia 4th Test: ट्रेविस हेड, जिन्हें मुकाबले में टीम इंडिया के 'दुश्मन' रूप में जाना जाता है. अभी तक इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बल्ले से भारतीय फैंस को जख्म दिए थे. लेकिन ऋषभ पंत के विकेट पर अजीबोगरीब जश्न से बड़े विलेन साबित हुए. अब हेड ने अपने अश्लील जश्न पर चुप्पी तोड़ी है. हेड के जश्न ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी. कई भारतीय दिग्गजों ने उन्हें बैन करने की भी बात की. लेकिन अब उन्होंने अपने सेलीब्रेशन पर खुद सफाई दी है.
श्रीलंका में की थी शुरुआत
ट्रेविस हेड मेलबर्न टेस्ट में गेंदबाजी करने आए और मैच के रुख को पलटकर रख दिया. पूरे दूसरे सत्र में बल्लेबाजी करने के बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट के अंतिम दिन मैच को ड्रॉ कराने की स्थिति में थे. हेड ने पंत को आउट करके मैच में जान डाली और टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. लेकिन पंत का विकेट को हेड ने अपने जश्न से कंट्रोवर्सियल बना दिया.
'फिंगर ऑन द आइस'
हेड ने मेलबर्न टेस्ट के बाद ‘ट्रिपल एम रेडियो’ से कहा, 'फिंगर ऑन द आइस. मैंने इसकी शुरुआत श्रीलंका में की. मैं अपनी उंगुली बर्फ पर रखी और गेंदबाजी के लिए तैयार हुआ. मुझे गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं थी. मैंने सोचा था कि मुझे अगली बार गॉल में गेंदबाजी का मौका मिलेगा.'
ये भी पढ़ें.. 11 छक्के.. 15 छक्के, 17 साल के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, टूटा यशस्वी जायसवाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
पैट कमिंस ने भी दी थी सफाई
ट्रेविस हेड के जश्न पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से भी सवाल हुआ. उन्होंने इस बारे में का, 'मैं इसे समझा सकता हूं. उसकी उंगुली इतनी गर्म है कि उसे इसे एक कप बर्फ में डालना पड़ा. यही बात है. यह आम तौर पर किया जाने वाला मजाक है. यह गाबा या कहीं और हुआ था जब उसे विकेट मिला और वह सीधे फ्रिज में गया, एक बाल्टी बर्फ ली, अपनी उंगुली डाली और लाइनो (नाथन लियोन) के सामने चला गया...बस ऐसे ही (उसे) लगा कि यह बहुत मजेदार है.'