नई दिल्ली: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंड्स लीग क्रिकेट के बाद एक बार फिर दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आएंगे. इन दोनों लीग की सफलता के बाद अब दुबई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में संन्यास ले चुके क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे. ये लीग टी10 के फॉर्मेट में खेली जाएगी. इस लीग का नाम होगा यूएई फ्रेंडशिप कप.


क्रिकेट लीग में बॉलीवुड सितारों की एंट्री


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये लीग काफी खास होने वाली है. इस लीग में 4 टीमें हिस्सा लेंगी. जिनमें इंडिया लीजेंड्स, पाकिस्तान लीजेंड्स, वर्ल्ड लीजेंड्स 11 और बॉलीवुड किंग्स शामिल हैं. ये पहला मौका होगा जब दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बॉलीवुड स्टार्स खेलते दिखाई देंगे. इस लीग का आयोजन  5, 6 और 7 मार्च 2022 को दुबई के शारजाह में होगा. सभी टीम एक दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी और फाइनल मुकाबला 7 मार्च को खेला जाएगा.



इंडिया लीजेंड्स की टीम


इंडिया लीजेंड्स की टीम में मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजय जडेजा, वेंकटेश प्रसाद, नयन मोंगिया, विनोद कांबली, डब्ल्यूवी रमन, अजय शर्मा, राजेश चौहान, निखिल चोपड़ा, संजय बांगर, संजय मांजरेकर, रॉबिन सिंह, मुनाफ पटेल, मोहम्मद कैफ (उपलब्धता के आधार पर), इरफान पठान ( उपलब्धता के आधार पर) खेलते नजर आएंगे.



बॉलीवुड किंग्स की टीम


सुनील शेट्टी, सोहेल खान, आफताब शिवदासानी, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, शब्बीर अहलूवालिया, साकिब सलीम, कुणाल खेमू, शरद केलकर, वत्सल सेठ, अपूर्व लाखिया, वरुण बडोला, समीर कोचर, इंद्रनील सेनगुप्ता, कबीर सदानंद, तुषार झरलोटा, साहिल चौधरी.


पाकिस्तान लीजेंड्स की टीम


इमरान नजीर, सलमान बट, मोहम्मद यूसुफ, यासिर हमीद, राणा नवीद, मोहम्मद इरफान, रजा हसन, तौफीक उमर, राहत अली, जुल्फिकार बाबर, अब्दुर रहमान.


वर्ल्ड लीजेंड्स 11 की टीम


अब्दुर रज्जाक, शहरयार नफीस, डॉलर महमूद, जुपिटर घोष, अजंता मेंडिस, नुवान कुलशेखर, चमारा कपुगेदरा, जॉन सिम्पसन, समीउल्लाह शेनवारी, फरीद अहमद मलिक, अशरफ शरफुद्दीन, ग्रीम क्रेमर, ब्रेंडन टेलर, एल्टन चिगुंबुरा.