Team India Squad Asian Games 2023: टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप 2023 खेल रही है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया फाइनल ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. एशिया कप के बाद भारतीय टीम को इस साल 2 और बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. टीम इंडिया 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच एशियन गेम्स खेलने जाएगी और 5 अक्टूबर से ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होगा. लेकिन एशियन गेम्स से पहले टीम इंडिया का एक घातक गेंदबाज चोटिल हो गया है, जिसकी जगह उमरान मलिक की टीम में एंट्री हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया का ये घातक गेंदबाज हुआ चोटिल


भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमें चीन के हांगझोउ में होने वाले 19वें एशियन गेम्स के सीधे क्वार्टरफाइनल राउंड में शामिल होंगे. इस इवेंट से पहले भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी चोटिल हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शिवम मावी पीठ की चोट के कारण एशियन गेम्स से बाहर हो सकते हैं. बता दें शिवम मावी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई गई है, लेकिन उनके एशियन गेम्स 2023 के लिए फिट होने की उम्मीद काफी कम है.


उमरान मलिक की खुल सकती है किस्मत


बीसीसीआई जल्द ही शिवम मावी की जगह उमरान मलिक को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करने का ऐलान कर सकता है. उमरान मलिक ने पिछले साल से अपनी रफ्तार को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन पिछले कुछ महीने उमरान के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुए हैं. वहीं, शिवम मावी ने इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया में अपना टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 6 टी20 मैच में 7 विकेट अपने नाम किए हैं. दूसरी ओर उमरान मलिक भी भारत के लिए 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 13 विकेट और टी20 में 11 विकेट हासिल किए हैं.


एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष टीम :


ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).


स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन.