कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे अंडर 19 टेस्ट मैच में भारत की टीम ने शुक्रवार को यहां हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पहले यूथ टेस्ट में श्रीलंकाई टीम को पारी और 21 रन से शिकस्त दी. विकेटकीपर बल्लेबाज निशान मदुश्का (103 रन) का शानदार शतक और नुवानीडू फर्नांडो की 78 रन की पारी भी टीम के काम नहीं आ सकी क्योंकि भारत ने मैच के चौथे और अंतिम दिन श्रीलंका को दूसरी पारी में 324 रन पर समेट दिया जिससे वह मेहमान टीम के पहली पारी के स्कोर से 21 रन से पीछे रह गयी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका ने अंतिम सात विकेट गंवाकर महज 147 रन जोड़े. भारत के लिये मोहित जांगड़ा ने शानदार गेंदबाजी, उन्होंने 72 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किये. उन्हें अयूष बदोनी को सहयोग मिला जिन्होंने दो विकेट झटके. 


वहीं महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने दूसरी पारी में भी एक विकेट प्राप्त किया, हालांकि वह बल्लेबाजी के दौरान बिना रन जोड़े ही आउट हो गये थे. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 244 रन पर समेट दिया था. उसने बदोनी (नाबाद 185 रन) और सलामी बल्लेबाज अथवारा तायडे (113) के शतकों की बदौलत 589 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 345 रन की बढ़त हासिल की थी. 


आयुष बदोनी चकमे मैच में 
इस मैच में युवा क्रिकेटर आयुष बदोनी ने पहले गेंद से कमाल दिखाते हुए चार विकेट झटके. फिर जब बात बल्लेबाजी की आई तो 185 रनों की नाबाद पारी खेली. आयुष ने 205 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 185 रन की पारी खेली. आयुष का अथर्व तायडे ने अच्छा साथ दिया जिन्होंने 113 की पारी खेली.  इन दोनों की शतकीय पारियों की बदौलत भारतीय अंडर 19 टीम ने चार दिवसीय पहले युवा टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका अंडर 19 पर शिकंजा कस दिया. दूसरे दिन श्रीलंका अंडर 19 को 244 रन पर समेटने के बाद भारतीय अंडर 19 टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में पांच विकेट पर 473 रन बनाए और तीसरे दिन पारी 589 रनों पर समाप्त की. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 24 जुलाई से हम्बनटोटा में शुरू होगा.