Bangladeshi Players Clash with uday saharan: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 84 रन से रौंदकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. ग्रुप-ए का यह मैच मैंगौंग ओवल, ब्लोमफ़ोन्टेन में खेला गया. टॉस बांग्लादेश के कप्तान ने जीता और गेंदबाजी चुनी. भारत ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में उदय सहारन (64 रन) और आदर्श सिंह (76 रन) के शानदार अर्धशतक के दम पर 251 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट हो गई. मैच के बीच उदय सहारन और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच झड़प भी देखने को मिली, जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की बल्लेबाजी के दौरान हुआ वाकया


भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 31 रन पर दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद कप्तान उदय सहारन और आदर्श सिंह के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई, जिसने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी बांग्लादेश के खिलाड़ियों को हजम नहीं हुई और पारी के 25वें ओवर के दौरान अरिफुल इस्लाम ने उदय सहारन से कुछ कहने लगे. इसके बाद बांग्लादेशी कप्तान महफुजुर रहमान रब्बी भी इस्लाम के साथ सहारन की तरफ बढ़कर आंख दिखाते हुए कुछ कहने लगे. फिर भारतीय कप्तान भी कहां पीछे हटने वाले थे. उन्होंने भी आगे बढ़कर बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सबक सिखा दिया. इस बीच वहां मौजूद अंपायर ने बीच बचाव किया और खिलाड़ियों को अलग-अलग किया. बाद में अंपायर बांग्लादेशी खिलाड़ियों को समझाते हुए भी नजर आए. इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.



उदय-आदर्श ने जीत में निभाई अहम भूमिका 


इस मैच में भारत की पारी को कप्तान सहारन और आदर्श सिंह ने संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 116 रन की बड़ी साझेदारी हुई. आदर्श ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन की पारी खेली. आदर्श ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए. वहीं, कप्तान उदय सहारन ने 94 गेंदों में 64 रन बनाए. इस पारी में उदय के बल्ले से चार चौके निकले.


सौम्य पांडे की शानदार गेंदबाजी


251 रन बोर्ड पर लगाने के बाद सौम्य पांडे ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 9.5 ओवर में महज 24 रन देकर 4 विकेट झटके. सौम्य ने अशफिकुर रहमान (14 रन) और बोल्ड किया. इसके बाद उन्होंने चौधरी रिजवान को भी क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. तीसरा विकेट सौम्य को इकबाल होसैन के रूप में मिला. वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए. वहीं, मारुफ मृधा की गिल्लियां उखाड़कर उन्होंने मैच का चौथा विकेट झटका.