Unique Cricket Records: मॉडर्न क्रिकेट में कई एक से बढ़कर एक गेंदबाज देखने को मिल रहे हैं. लेकिन आज के दौर में बॉलिंग टैलेंट में पिच और बॉल की कंडीशन भी मिक्स होती है. लेकिन एक दौर था जब टैलेंट के दम पर ही बॉलर्स बल्लेबाजों में दहशत पैदा करते थे. उस समय पाकिस्तान क्रिकेट में दो ऐसे गेंदबाज आए जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में लहराती बॉलों से सनसनी मचा दी. स्विंग ऐसी कि बैटिंग में बड़े-बड़े धुरंधर इसे चमत्कार बताने पर मजबूर हुए. इन दोनों गेंदबाजों ने विकेटों का अनोखा रिकॉर्ड कायम किया, जो सालों से अटूट है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन थे वो गेंदबाज? 


हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के एक जमाने के स्विंग मास्टर वकार यूनिस और वसीम अकरम की. दोनों ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए और टॉप बल्लेबाजों को नाको चने चबवा दिए थे. लेकिन इन्होंने करियर में बोल्ड का रिकॉर्ड कायम किया जो आज के दौर में किसी भी तेज गेंदबाज के लिए तोड़ना नामुमकिन होगा. वसीम अकरम ने अपने इंटरनेशनल करियर में 349 मैच खेले जबकि वकार यूनिस ने 460, जिसमें दोनों सबसे ज्यादा बोल्ड मारने के रिकॉर्ड में आस-पास नजर आते हैं. 


दूसरे नंबर पर वसीम अकरम


सबसे ज्यादा बोल्ड मारने के रिकॉर्ड में वसीम अकरम दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 916 विकेट झटके जिसमें 278 क्लीन बोल्ड के विकेट हैं. वहीं, वकार यूनिस तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने कुल 789 विकेटों में 253 क्लीन बोर्ड से लिए. 


ये भी पढ़ें.. Champions Trophy: भारत ही नहीं.. अब बाकी टीमों ने भी पाकिस्तान से फेरा मुंह! अब कहां होगी चैंपियंस ट्रॉफी


नंबर-1 पर कौन?


सबसे ज्यादा बोल्ड मारने वाले रिकॉर्ड लिस्ट में भी जो नाम है वो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. नंबर-1 पर हैं श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन. कहने के लिए स्पिनर थे, लेकिन उन्होंने अपनी फिरकी से कई गिल्लियां बिखेरीं. उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 1347 विकेट झटके जिसमें 290 बोल्ड मारे. यह रिकॉर्ड सालों से अटूट है. लिस्ट में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 200 मैच में 126 बोल्ड किए हैं. वहीं, बात करें शमी की तो उन्होंने 188 मैच में 133 बोल्ड किए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि ये गेंदबाज लिस्ट में कितना ऊपर जाने में कामयाब होते हैं.