Delhi vs Manipur: क्रिकेट जगत में रोजाना कई रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई टूटते भी हैं. लेकिन कभी कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड बनते हैं, जो हर किसी को हैरान कर देता है. ऐसा ही कुछ एक टी20 मैच में हुआ, जब एक पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने बॉलिंग की. दरअसल, यह अनोखा रिकॉर्ड दिल्ली की टीम ने अपने नाम किया है, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 खेल रही है. मणिपुर के खिलाफ एक मैच में दिल्ली के 11 खिलाड़ियों ने बॉलिंग की और ऐसा करने वाली पहली टीम भी बन गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टीम के नाम अनोखा रिकॉर्ड


पुरुष टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखी उपलब्धि हासिल करते हुए दिल्ली पहली टीम बन गई, जिसने मैच के दौरान गेंदबाजी के लिए सभी 11 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया. शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में मणिपुर के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में दिल्ली के 11 खिलाड़ी गेंदबाजी करते नजर आए. आयुष बदौनी की अगुवाई वाली दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करते हुए उसके सभी खिलाड़ी गेंदबाजी के लिए आजमाए. इसके साथ ही एक पारी में अधिकतम 9 गेंदबाजों का उपयोग करने वाली टीम का पिछला रिकॉर्ड टूट गया.


ऐसा रहा विकेट कॉलम


इन 11 खिलाड़ियों के विकेट कॉलम पर नजर डालें तो हर्ष त्यागी और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कप्तान बदौनी, आयुष सिंह और प्रियांश आर्य ने एक-एक विकेट मिला. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया. मयंक रावत, हिम्मत सिंह और अनुज रावत को कोई विकेट नहीं मिला और वे महंगे साबित हुए.उनका इकॉनमी रेट 10 से अधिक रहा.


दिल्ली को मिली जीत


दिल्ली ने मणिपुर को 120/8 पर रोक दिया. जवाब में, दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज यश ढुल के नाबाद 59 रनों की बदौलत 19 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एक समय टीम का स्कोर 44/4 था. दिल्ली ग्रुप सी में है और उसने लगातार चार मैच जीते हैं. उसके पास अभी 12 अंक हैं और वह हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से आगे है. ये सभी 8 अंकों के साथ बराबरी पर हैं.