VIDEO : जब धोनी और उनकी बेटी ने किया बेसन के लड्डुओं पर हमला
एक वीडियो महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें विकेटकीपर एमएस धोनी बेसन के लड्डू खाते दिख रहे हैं.
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया के सितारे इन दिनों अपने अपने घरों पर आराम कर रहे हैं. दरअसल आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में अभी थोड़ा सा वक्त बाकी है. दिवाली आने वाली है, ऐसे में सभी थोड़ा फेस्टिव मूड में हैं, तो क्रिकेटर भला पीछे कैसे रहें. ऐसा ही एक वीडियो महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें विकेटकीपर एमएस धोनी बेसन के लड्डू खाते दिख रहे हैं. वो भी अपनी बेटी जीवा के साथ.
धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला है, जिसमें वो अपनी बेटी के साथ बेसन का लड्डू खा रहे हैं. लड्डू को एक ओर से धोनी तो दूसरी ओर से जीवा खाने की कोशिश कर रही है. धोनी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है 'अटैक ऑन बेसन के लड्डू'.
रांची टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद कप्तान विराट कोहली अपनी नन्ही दोस्त और धोनी की बेटी जीवा से मिले. कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से जीवा के साथ एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, “जीवा के साथ मेरा रीयूनियन, इतनी मासूमियत के आस पास रहना किसी दुआ से कम नहीं.”