VIDEO : `नेहराजी` के विदाई पल, आखिरी टेस्ट, वनडे और टी-20 खेले अलग-अलग कप्तानों के साथ
आशीष नेहरा के बारे में दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने तीनों फॉर्मेट के आखिरी मैच अलग अलग कप्तानों के नेतृत्व में खेले.
नई दिल्ली : भारत के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में आखिरी टी20 मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इस मैच में उन्हें भले कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उनकी विदाई ऐतिहासिक रही. उन्होंने मैच का पहला और आखिरी ओवर किया. उनके मैच का आखिरी ओवर काफी खास रहा. नेहरा के साथ साथ उस समय टीम के खिलाड़ी भी भावुक हो गए. उन्होंने मैच में कुल 4 ओवर में 29 रन दिए.
मैच के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ नेहरा ने मैदान का चक्कर लगाया. इसके साथ ही उन्हें विराट कोहली और शिखर धवन ने अपने कंधे पर बिठाकर चक्कर भी लगाया. हालांकि नेहरा अपने स्वभाव के मुताबिक इस मौके पर शर्माते ही रहे. इस मौके पर टीम इंडिया के लीजेंड स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी भी मौजूद थे. नेहरा और कोहली के अलावा टीम के सभी खिलाड़ियों ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
VIDEO : नेहरा के आखिरी ओवर में 1-1 रन को तरसे विरोधी, कुछ यूं रही 6 गेंदें
मैच के बाद खिलाड़ियों के साथ मैदान में फोटो भी लिया गया. इस मौके पर नेहरा का पूरा परिवा भी मैदान पर मौजूद था. सचिन तेंदुलकर के अलावा आशीष नेहरा ऐसे दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्हें अपने घरेलू ग्राउंड पर क्रिकेट से संन्यास लेने का मौका मिला है.
नेहरा के बारे में एक और दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपने क्रिकेट के तीन फॉर्मेट के अंतिम मैच अलग अलग कप्तानों के नेतृत्व में खेले. नेहरा ने अपने करिअर में 17 टेस्ट मैच खेले. इसमें आखिरी टेस्ट सौरव गांगुली के नेतृत्व में 2004 में खेला था. ये टेस्ट रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ था.
VIDEO : ऐसे लिया पांड्या ने साल का सबसे बेस्ट कैच, खुला रह गया धोनी का मुंह
नेहरा ने अपना आखिरी वनडे मैच एमएस धोनी के नेतृत्व में खेला. ये मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ 2011 में मोहाली में था. इसके साथ ही उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच विराट कोहली की कप्तानी में खेला.