सुनील गावस्कर से मिलकर भावुक हुए नीतीश रेड्डी के पिता, सजदे में झुक गया सिर, इमोशनल Video
Nitish Reddy father touches Sunil Gavaskar feet: नीतीश रेड्डी ने कठिन परिस्थितियों में टीम इंडिया की पारी को संभाला और 114 रन बनाए. स्टेडियम में मौजूद उनके पिता मुत्याला रेड्डी का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. बेटे के शतक लगाने के बाद वह भावुक हो गए थे. अब मुत्याला ने भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से मुलाकात की है.
Nitish Reddy father touches Sunil Gavaskar feet: मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी भारतीय क्रिकेट के स्टार बन गए हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर फैंस तक सभी उनकी ही बात कर रहे हैं. रेड्डी ने कठिन परिस्थितियों में टीम इंडिया की पारी को संभाला और 114 रन बनाए. स्टेडियम में मौजूद उनके पिता मुत्याला रेड्डी का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. बेटे के शतक लगाने के बाद वह भावुक हो गए थे. अब मुत्याला ने भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से मुलाकात की है.
मुत्याला ने छुए गावस्कर के पैर
मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान नीतीश के परिवार ने गावस्कर से मुलाकात की. इस दौरान नीतीश के पिता मुत्याला ने महान बल्लेबाज के पैर छुए. इस मुलाकात से गावस्कर भावुक हो गए. मुत्याला ने जब उनके पैर छुए और नीतीश रेड्डी के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया तो गावस्कर की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा कि मुत्याला के बलिदान की वजह से भारत को नीतीश रेड्डी नाम का हीरा मिला है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली फिर से बन गए कप्तान? मेलबर्न में दिखाए पुराने तेवर, रोहित शर्मा के रहते करने लगे ये काम
सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
गावस्कर ने इस मुलाकात के दौरान कहा, ''हम जानते हैं कि उन्होंने कितना त्याग किया है. उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. आपकी वजह से मैं रो रहा हूं. आपकी वजह से भारत को हीरा मिला है, भारतीय क्रिकेट को हीरा मिला है.'' एमसीजी के बैकरूम में मौजूद लोगों ने इस भावुक पल को कैद किया. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी टेस्ट मैच के दौरान नीतीश के पिता से मुलाकात की और स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए उन्हें एक विनम्र व्यक्ति बताया.
ये भी पढ़ें: Video: बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के नए स्टार को दिखाया आईना, मेलबर्न में 'स्पेशल सेलिब्रेशन' से मचाया तहलका
नीतीश रेड्डी के पिता का संघर्ष
इरफान ने इस युवा खिलाड़ी को क्रिकेट में आगे बढ़ने में मदद करने के लिए परिवार के अविश्वसनीय त्याग का श्रेय भी दिया. नीतीश के पिता मुताल्या रेड्डी ने अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए बहुत त्याग किए. मुताल्या ने नीतीश की प्रतिभा को निखारने के लिए 2016 में हिंदुस्तान जिंक की अपनी नौकरी छोड़ दी थी. यह कोई आसान रास्ता नहीं था. रातों की नींद हराम, खाना छूटना और अनगिनत समझौते, लेकिन जब मुताल्या स्टैंड में खड़े होकर अपने बेटे के बल्ले को शतक लगाते हुए देख रहे थे, तो उन्हें अचानक हर त्याग भाग्य जैसा लगने लगा.