मैदान पर धोनी और विराट का यह `प्यार भरा` VIDEO हुआ वायरल
जब धोनी ने कप्तानी छोड़ी, तब विराट ने ट्वीट करके कहा था कि, `धोनी भाई आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे.`
नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के 200वें वनडे मैच में रिकॉर्ड 31वें शतक की बदौलत भारत ने शुरुआती झटकों और धीमी शुरुआत से उबरते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 280 रन बनाए. भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के दौरान कोहली का एक कैच ड्रॉप हुआ. सैंनटर से पाए इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए कोहली ने 125 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के जड़ने के अलावा दिनेश कार्तिक (37) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 और महेंद्र सिंह धोनी (25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन की दो महत्वपूर्ण साझेदारियां करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.
राहुल-सचिन के बाद अब विराट कोहली ने बदला वानखेड़े का इतिहास
कोहली इस शतक के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (30) को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए. कोहली से अधिक वनडे शतक अब सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (49) के नाम दर्ज हैं.
VIDEO : अंडर 14 प्लेयर ने लपका विराट कोहली का लाजवाब कैच, अंपायर ने किया SIX का इशारा
यूं तो मैदान और मैदान के बाहर हर कोई विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती से अच्छी तरह परिचित ही हैं. साथ ही विराट कोहली धोनी का भरपूर सम्मान भी करते हैं. जब धोनी ने कप्तानी छोड़ी, तब विराट ने ट्वीट करके कहा था कि, 'धोनी भाई आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे.'
VIDEO : विराट ने 200वें मैच में बनाए दो बड़े रिकॉर्ड, पोंटिंग को पीछे छोड़ा, डिविलयर्स की बराबरी की
मैदान पर अक्सर विराट को धोनी की सलाह लेते देखा जा सकता है और अक्सर विराट बताते भी हैं कि किस तरह धोनी की सलाह मैदान पर कितनी मददगार साबित होती है. खासकर धोनी के डिसिजन रिव्यू सिस्टम (DRS) के विराट कायल हैं. मैदान पर आमतौर पर डीआरएस लेने से पहले कोहली, धोनी की सलाह जरूर लेते हैं.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले वनडे मैच के दौरान भी इन दोनों की दोस्ती और प्यार का नजारा एक बार फिर देखने को मिला. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे धाकड़ बल्लेबाज एमएस धोनी की आंखों में कुछ चला गया था, जिसे निकालने के लिए क्रीज के दूसरी तरफ मौजूद विराट कोहली खुद धोनी के पास गए और उनकी आंखों को साफ किया.
दोनों क्रिकेटर्स का यह छोटा-सा प्यार भरी दोस्ती का पल कैमरे में कैद हो गया। बीसीसीआई ने खुद इस वीडियो को शेयर किया. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया और लिखा- The Bromance...
बता दें कि न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर चार जबकि टिम साउथी ने 73 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट हासिल किया.