Virat Kohli: विराट कोहली के निशाने पर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, NZ के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर की भी रहेंगी नजरें!
Virat Kohli: दुनिया के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ ऐसा हाल है कि वह जब मैदान पर उतरते हैं, तो ही रिकॉर्ड बन जाता है. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में रविवार को जब वर्ल्ड कप का मैच होगा तो विराट की नजरें एक और विश्व कीर्तिमान पर होंगी.
Virat Kohli, ODI World Cup 2023 : भारत के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) की नजरें अब एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में ये कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. संभव है कि महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की निगाहें भी इस मैच पर लगी होंगी.
सचिन के महारिकॉर्ड की बराबरी
नंबर-3 पर सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के महारिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. रविवार 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाना है. विराट ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
विराट के नाम हैं 48 वनडे शतक
34 साल के विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपने वनडे करियर का 48वां शतक जड़ा. वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से बस एक कदम पीछे हैं. सचिन ने 49 शतक इस फॉर्मेट में लगाए हैं. हालांकि विराट ने 285 जबकि सचिन ने 463 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
एक शतक और महारिकॉर्ड की बराबरी
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक जड़ते ही सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. विराट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 78 सेंचुरी दर्ज हैं. धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है. फिर कोहली भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में कोहली बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 247 वनडे पारियों में 31 शतक लगाए हैं.