नई दिल्ली : आखिरकार वह तस्वीरें आ ही गई, जिसका इंतजार पूरे देश को लंबे समय था. विराट अनुष्का की शादी की खबरें तो पहले से ही आ चुकी थीं, लेकिन उनकी कोई भी ऐसी तस्वीर सामने नहीं आई थी, जिसे देखकर इस बात पर मुहर लगे. हालांकि सोमवार को जब शादी की खबरें आईं तब कहा गया कि ये दोनों सोमवार रात 8 बजे अपनी शादी का ऐलान करेंगे. लेकिन भारतीय समय के अनुसार अनुष्का शर्मा  ने रात करीब 8:45 बजे अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की पहली तस्वीर पोस्ट की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक खूबसूरत मैसेज भी पोस्ट किया. तस्वीर में अनुष्का और विराट शादी के मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं. इसके ठीक एक मिनट बाद विराट कोहली ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी का ऐलान करते हुए एक दूसरी तस्वीर पोस्ट की. इसमें अनुष्का उन्हें वरमाला पहनाने की कोशिश करती हुई दिख रही हैं.



अनुष्का और विराट ने तस्वीरें शेयर करते हुए संदेश लिखा '' आज हमने एक दूसरे से हमेशा साथ रहने और प्यार करने का वादा किया है. हम इस बात को आप सभी के साथ शेयर कर बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. हमारे परिवार और चाहने वालों के प्यार और दुआओं ने इस दिन को और खास बना दिया है. हमारी इस यात्रा में हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद.





इस बारे में जैसे ही तस्वीरें सामनें आईं लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इटली में शादी के बाद 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन होगा. इसके बाद 26 दिसंबर को ये जोड़ा मुंबई में एक बड़ा रिसेप्शन आयोजित करेगा.यहां पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के सभी दोस्त शामिल होंगे.





यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई है. बता दें, दोनों साल 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनकी पहली मुलाकात एक विज्ञापन शूटिंग के दौरान हुई थी.



हाल ही में यह दोनों जहीर और सागरिका की शादी में साथ में थिरकते नजर आए थे, लेकिन पिछले कई समय से यह दोनों शादी की किसी भी तरह की अफवाहों से मना कर चुके थे. इन्हीं चर्चाओं के बीच अनुष्का शर्मा अपने परिवार के साथ गुरुवार को इटली रवाना हुए थे.


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी से जुड़ी और भी खबरें पढ़ें-:


विराट-अनुष्का की लव स्टोरी के ये हैं 'लव गुरु', सबसे पहले इन्हें ही पता थी शादी की बात


अनुष्का और विराट की शादी को लेकर हुआ एक और बड़ा खुलासा!


विराट और अनुष्का की शादी में शामिल होंगे सिर्फ ये 2 खिलाड़ी


क्या विराट-अनुष्का की शादी में पहुंचेंगे शाहरुख-सचिन, यहां देखें मेहमानों की लिस्ट


विराट कोहली के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर साथ होंगी अनुष्का!


दुनिया के दूसरे सबसे महंगे रिजॉर्ट में होगी विराट-अनुष्का की शादी, करोड़ों में है एक दिन का खर्च


VIDEO: अपनी एक्साइमेंट नहीं रोक पाईं जैक्लीन, खोल दिया विराट-अनुष्का की शादी का राज!


इन क्रिकेटरों ने बॉलीवुड हसीनाओं को बनाया अपना जीवनसाथी


क्या विराट-अनुष्का की शादी में पहुंचेंगे शाहरुख-सचिन


अनुष्का अभिनय के साथ बिजनेस में भी हैं अव्वल, संपत्ति जान हैरान रह जाएंगे आप


विराट-अनुष्का: लव, ब्रेकअप और बारात


यहां होगी विराट और अनुष्का की शादी


विराट-अनुष्का: लव, ब्रेकअप और बारात तक सफर


PICS: अपने 'लव गुरू' के रिसेप्शन में अनुष्का संग पहुंचे विराट


8 महीने बाद विराट कोहली ने लिया रेस्ट, तो चल पड़ी शादी की चर्चा!


VIDEO: जहीर खान के रिसेप्शन में जमकर नाचे विराट-अनुष्का


VIDEO: विराट कोहली का हाथ थाम अनुष्का ने कुछ ऐसे किया रोमांस!


विराट-अनुष्का की शादी की उड़ी खबर, प्रवक्ता ने किया खंडन


फिर अफवाह साबित हुई विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की खबर


VIDEO: इटली में शादी की अफवाहों के बीच अनुष्का परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं


क्‍या सच में हो रही है विराट और अनुष्‍का की शादी! फैमली पंडित भी उड़ चले इटली...


12 या 18 दिसंबर, कब करेंगे विराट और अनुष्का शादी?


अनुष्का और विराट की शादी को लेकर हुआ एक और बड़ा खुलासा!


विराट का अंदाज-ए-बयां रहा है जुदा, शादी में भी होगा कुछ ऐसा!