Virat Kohli Bat Price in Australia Market: बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत अभी हुई नहीं है कि स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सिर्फ कोहली ही नहीं उनका बल्ले का भी क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. 22 नवंबर को पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे बड़ी राइवलरी शुरू होगी. इससे पहले विराट कोहली के बल्ले ने ऑस्ट्रेलिया की मार्केट में धूम मचा दी है. कीमत इतनी कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट की बल्ले की इतनी है कीमत


ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्टर और यूट्यूबर नॉर्मन कोचानेक ने हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में कोहली के MRF जीनियस ग्रैंड किंग बल्ले की प्रीमियम कीमत को दिखाया. इसे ग्रेग चैपल क्रिकेट सेंटर में 2985 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.64 लाख रुपये) में बेचा जा रहा है. कोहली के ऑटोग्राफ वाले स्टिकर लगा यह बल्ला क्रिकेट प्रेमियों प्रेमियों को लुभा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्टर ने यह भी बताया कि यह बल्ला कस्टमाइज्ड बैग के साथ आता है.



विराट से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद


पहले बांग्लादेश और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे विराट कोहली से इस सीरीज में टीम इंडिया और फैंस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. बता दें कि विराट पिछले पांच टेस्ट मैचों में एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में उन्हें खुद भी इसकी उम्मीद होगी कि पर्थ टेस्ट के साथ वह फॉर्म में वापसी कर लें. विराट के ऑस्ट्रेलिया में आंकड़े शानदार रहे हैं.


कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन


कोहली ने 2011 से ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान छह शतक और चार अर्धशतक की मदद से 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं. इसमें 169 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. कोहली पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014-15 की सीरीज में रहा, जिसमें उन्होंने चार टेस्ट में चार शतक और एक अर्धशतक से 86.50 के औसत से 692 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में इस साल कोहली ने छह मैच में 22.72 के औसत से सिर्फ 250 रन बनाए हैं, जिसमें 70 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.