Virat Kohli कब तक रहेंगे Team India के कप्तान? BCCI की तरफ से आया बड़ा बयान
विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में कहा जाता है कि सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने की वजह से उनकी बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है और उनका बोझ हल्का करने की जरूरत है.
नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी से इस्तीफा देने की खबरों लेकर अब बीसीसीआई के सचिव (BCCI Secretary) जय शाह (Jay Shah) ने बड़ा बयान दिया है.
जय शाह ने कही बड़ी बात
जय शाह (Jay Shah) ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'जब तक टीम क्रीज पर अच्छा प्रदशर्न कर रही है, तब तक कैप्टन बदलने का सवाल नहीं उठता.' इस बयान से साफ हो गया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर फिलहाल कोई खतरा नहीं और रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के लिए कैप्टनसी नहीं सौंपी जाएगी.
यह भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप: सेलेक्शन में नाइंसाफी नहीं हुई बर्दाश्त! इस स्टार क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास
इस खबर से मची थी सनसनी
दरअसल 13 अगस्त की सुबह खबर आई कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद विराट कोहली कप्तानी (Virat Kohli) से हट जाएंगे और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बनाए जा सकते हैं.
धूमल ने भी खबर को बताया 'बकवास'
13 अगस्त को बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया था, उन्होंने आईएएनएस से कहा, 'ये पूरी तरह बकवास है, ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. ये सबा आपलोग (मीडिया) बात कर रहे हैं. बीसीसीई ने इसको लेकर कोई मीटिंग या बातचीत नहीं की है. विराट कोहली कप्तान बने रहेंगे.'