विराट कोहली इस साल हैं वनडे के बादशाह, ये रहा सबूत
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी में हर दिन नया कारनामा कर रहे हैं. दुनिया में कोई भी बल्लेबाज उनसे आगे नहीं है.
नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी में हर दिन नया कारनामा कर रहे हैं. दुनिया में कोई भी बल्लेबाज उनसे आगे नहीं है. क्रिकेट विशेषज्ञ तो अब यहां तक कहने लगे हैं कि विराट का वर्तमान में कोई मुकाबला नहीं है. उनका अब खुद से ही मुकाबला है. विराट ने ये साबित किया है कि लोग उनके बारे में जो कह रहे हैं, वह गलत नहीं है. वह इसे साबित भी कर रहे हैं. इस साल वह वनडे क्रिकेट में 1347 रन बना चुके हैं. ये साल अब तक खत्म नहीं हुआ है यानी कि इसमें वह और रन जोड़ेंगे.
1347 रनों के साथ विराट इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में पहले नंबर पर हैं. विराट ने ये रन 25 मैचों में बनाए हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट हैं. रूट ने 19 मैचों में 983 रन बनाए हैं. हालांकि रूट विराट से काफी पीछे हैं, लेकिन एक और चीज उनके खिलाफ ये है कि रूट को इस साल अब कोई वन डे मैच नहीं खेलना हैं.
विराट पर स्मिथ का बड़ा आरोप, कहा- उन्हें मैदान पर लड़ाई पसंद है
तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के डिकॉक हैं. उन्होंने 19 मैचों में 956 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. रोहित 17 मैचों में 929 रन बनाए हैं. इसके अलावा विराट अपने क्रिकेट करिअर में पांचवीं बार एक साल में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. 2008 में विराट ने अपने करिअर की शुरुआत की थी. 2008 में उन्होंने वनडे मैचों में 159 रन बनाए थे. यहां तक कि 2009 में भी विराट ने कोई खास कमाल नहीं किया. उस साल उन्होंने बस 325 रन बनाए. लेकिन उसके बाद वह नहीं रुके.
धोनी पहली बार बेबाकी से बोले श्रीनिवासन पर, जानिए क्या कहा
विराट ने अब तक 2011 में 1381, 2012 में 1026, 2013 में 1268 और 2014 में 1054 रन बनाए. पिछले दो सालों से वह एक साल में हजार रन पूरे नहीं कर पा रहे थे. लेकिन इस साल उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है. एक साल में सबसे ज्यादा बार हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 7 बार 1 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.