विराट कोहली भी क्रिकेट के इस नियम से हैं परेशान, बोले- समझ ही नहीं आता
डकवर्थ लुइस नियम एक मैथमैटिकल फॉर्मूला है, जिसके तहत लिमिटेड ओवर के मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही टीम के लिए टार्गेट को कैलकुलेट किया जाता है.
नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस वक्त अपने बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. टेस्ट और वनडे में नंबर 1 बनने के बाद अब टीम इंडिया की नजर टी-20 में भी नंबर 1 की पोजिशन पर है. विराट की गिनती अब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में हो रही है. उनकी तुलना सर डॉन ब्रैडमैन के साथ की जा रही है. उनकी कप्तानी की तारीफ हर कोई कर रहा है. टीम के चयन को लेकर भी उनके इंटेलिजेंस का लोहा हर कोई मान रहा है, लेकिन क्रिकेट का एक नियम अब भी ऐसा है जिसे लेकर विराट कोहली नासमझ हैं. विराट क्रिकेट के इस नियम से बहुत परेशान हैं. खतरनाक गेंदबाजों की हर बॉल को आसानी से समझ लेने वाले विराट को क्रिकेट का यह नियम बिल्कुल समझ नहीं आता है.
आईसीसी के नये नियमों पर फूटा फिंच का गुस्सा, बोले-खिलाड़ी भ्रमित
विराट को समझ नहीं आने वाला क्रिकेट का यह नियम है- डकवर्थ लुइस नियम. बता दें कि 7 अक्टूबर (शनिवार) को रांची में हुए पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 118/8 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गई और खेल रुक गया. उसके बाद खेल में डकवर्थ-लुइस नियम लगाया गया.
VIDEO: कोहली ने बाउंड्री से किया 'बुलेट थ्रो', सीधे गिल्ली उड़ी तो धोनी हुए इंप्रेस
इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को को 6 ओवर में 48 रनों का लक्ष्य मिला. भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया, लेकिन डकवर्थ से मिले इस लक्ष्य से कप्तान विराट कोहली खुश नहीं थे. विराट ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, हमको ये डकवर्थ-लुइस नियम समझ ही नहीं आता है. उन्हें 118 रन पर आउट करने के बाद हमें लगा कि लक्ष्य कुछ 40 के आसपास होगा, लेकिन 48 रन का लक्ष्य मिला जो थोड़ा मुश्किल था.
क्या है डकवर्थ लुइस नियम
डकवर्थ लुइस नियम एक मैथमैटिकल फॉर्मूला है, जिसके तहत लिमिटेड ओवर के मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही टीम के लिए टार्गेट को कैलकुलेट किया जाता है. ये नियम तभी प्रयोग में आता है जब मैच में बारिश होती है या फिर किसी वजह से मैच रोकना पड़ता है. डकवर्थ-लुइस नियम (D/L method) दो अंग्रेज सांख्यिकी विशेषज्ञ फ्रेंक डकवर्थ और टोनी लुइस के नाम पर रखा गया। दोनों के ही सरनेम को जोड़कर ही डकवर्थ-लुइस प्रणाली की शुरूआत हुई। क्रिकेट में यह प्रणाली लागू होने के बाद बेहद सटीक माना जाने लगा और आज भी यह प्रयोग में है, हालांकि शुरुआत में इस पर कई बार विवाद भी हुए थे।
एमएस धोनी को भी कभी समझ नहीं आया डकवर्थ लुइस नियम
इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बयान में एमएस धोनी ने भी इस नियम को लेकर कहा था कि उन्हें तो क्या आईसीसी को भी डकवर्थ लुइस नियम समझ नहीं आता होगा. जब एक प्रेस कॉन्फ्रेस में धोनी से पूछा गया कि आप काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. क्या आप डकवर्थ लुइस को समझते हैं? इस सवाल के जवाब में धोनी ने मजाकिया लहजे में कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि आईसीसी भी डकवर्थ लुइस नियम को समझती है.’