बेहद हसीन हैं Virat Kohli की Ex-Girlfriend Izabelle Leite, देखिए उनकी 10 सबसे ग्लैमरस तस्वीरें
विराट कोहली (Virat Kohli) की एक्स-गर्लफ्रेंड (Ex-Girlfriend) इजाबेल लिटे (Izabelle leite) की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है यही वजह सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. वो अपनी स्माइल से हर किसी का दिल जीत लेती हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाएं होती हैं. गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा से शादी करने से पहले भी कोहली के अफेयर रहे हैं.
विराट-इजाबेल का अफेयर
विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक वक्त ब्राजीलियन मॉडल और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस इजाबेल लिटे (Izabelle leite) को डेट किया था. विराट और इजाबेल के प्यार के किस्से ने एक वक्त काफी सुर्खियां बंटोरी थीं.
2 साल ही टिक पाया रिश्ता
विराट कोहली (Virat Kohli) से अपने ब्रेकअप के बाद इजाबेल लिटे (Izabelle leite) ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘हां, हम 2 साल तक रिलेशनशिप में रहे. ये रिश्ता आपसी सहमति से खत्म हुआ था.’
बेहत ग्लैमरस हैं इजाबेल
इजाबेल लिटे (Izabelle leite) की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है यही वजह सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. वो अपनी स्माइल से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. आइए नजर डालते हैं उनकी 10 बेहद ग्लैमरस तस्वीरों पर.