नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर कप्तान भले ही कामयाब रहे हैं, लेकिन पिछली 3 पारियों में उनका बल्ला खामोश रहा है, जिसकी वजह से कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इंडियन कैप्टन का बचाव किया है.


लंबा हुआ शतक का इंतजार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम 70 इंटरनेशनल शतक है, लेकिन साल 2019 के बाद उन्होंने किसी भी फॉर्मेट में एक भी सेंचुरी नहीं लगाई है. 2020 से लेकर अब तक कोहली ने 10 टेस्ट खेला है जिसमें उन्होंने 24 से कम की औसत से 407 रन बनाए हैं. आखिरी 3 टेस्ट पारियों में उनका स्कोर 0, 42, और 20 रहा.



यह भी पढ़ें- इस अंग्रेज दिग्गज का दावा, 'अगर ये मुश्किल काम कर लिया तो टीम इंडिया जीत जाएगी तीसरा टेस्ट
 


'विराट को खारिज करना गलत'


अजीत अगरकर ने कहा, 'हमें इंतजार करना चाहिए, लेकिन सिर्फ 3 पारियों के तर्ज पर आप मौजूदा दौर के महान बल्लेबाज को खारिज नहीं करना चाहेंगे. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2018 की सीरीज में रन बनाए थे, जब सभी इंग्लिश बल्लेबाज मौजूद थे. पहले टेस्ट में उन्होंने जेम्स एंडरसन की महान गेंद का सामना किया था.'
 




'इंग्लैंड में बैटिंग कंडीशन मुश्किल'


अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर कहा, 'विराट कोहली (Virat Kohli) ने जद्दोजहद करते हुए दूसरे टेस्ट में 42 रन बनाए. उन्हें आउट स्विंगर फेंका गया. ये ऐसा कंडीशन है जहां बॉल स्विंग और सीम करती है. चौथी पारी में ज्यादातर बल्लेबाजों लिए खेलना मुश्किल हो जाता है.'
 




विराट से बड़ी पारी की उम्मीद


'जब बॉलर अच्छे स्पैल करते है, जैसा कि सैम कुरेन ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी किया था वो बेहतरीन मिसाल है. मुझे यकीन है कि कोहली रन बनाना चाहेंगे और सभी फैंस उन्हें बड़ी पारी खेलते हुए देखना चाहेंगे. इस शख्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी रन बना लिए है, और जब आपके रन नहीं बन पाते तो आप उत्सुक हो जाते हैं.'