RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स, वो टीम जिसका खौफ विरोधी टीमों में छाया रहता है. जिसकी वजह हैं मास्टरमाइंड एमएस धोनी, जिन्होंने बड़ी-बड़ी टीमों को पस्त कर दिया है. आईपीएल 2024 में भी ये टीम शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. लीग राउंड का आखिरी मुकाबला टीम आरसीबी के खिलाफ खेलेगी. यूं तो कोई भी बता देगा कि सीएसके का पलड़ा आरसीबी के सामने भारी होगा. हमें भी यह कहने में गुरेज नहीं होता यदि तारीख 18 मई न होती. यह वो तारीख है जब आरसीबी मानों 'टोपी से खरगोश' निकालती नजर आती है. सीएसके ने स्टार विराट कोहली से इसी तारीख को बुरी तरह मार खाई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 मई को कभी नहीं हारी आरसीबी


भले ही आरसीबी की टीम पिछले 16 सालों से ट्रॉफी का इंतजार कर रही है. लेकिन 18 मई को यदि आईपीएल फाइनल होता तो हो सकता था कि आरसीबी के नाम कई खिताब होते. आईपीएल के इतिहास में 18 मई को आरसीबी की टीम कभी नहीं हारी है. इस दिन सिर्फ आरसीबी की तकदीर नहीं मुस्कुराती बल्कि विराट कोहली विरोधी टीम के परखच्चे उड़ाते नजर आते हैं. आईपीएल 2024 में 18 मई को प्लेऑफ का टिकट काटने के लिए चेन्नई को आरसीबी पर जीत दर्ज करनी है. ऐसे में सीएसके लिए इस दिन बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में मैच के अंत तक रोमांच का डबल डोज देखने को मिल सकता है.


विराट के 2 शतक


18 मई को 18 नंबर की जर्सी वाले विराट भूखे शेर की तरह विरोधी टीमों पर टूटते नजर आते हैं. सीएसके समेत 2 टीमों ने इसी दिन विराट को बेबाक अंदाज में बल्लेबाजी करते देखा है. चेन्नई के खिलाफ 1 मई 2013 को विराट ने 56 रन की नाबाद पारी खेली थी. हालांकि, 2014 में सीएसके के खिलाफ विराट 27 रन ही बना सके, लेकिन आरसीबी ने 5 विकेट से मैच जीता था. 18 मई 2016 को विराट ने पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ महज 50 गेंद में 113 रन की पारी खेली थी. इतना ही नहीं, आईपीएल 2023 में 18 मई को हैदराबाद के खिलाफ विराट ने शतक ठोका और आरसीबी की झोली में जीत डाल दी. 


18 मई को विराट के आंकड़े


18 मई 2013, कोहली 56* (29) बनाम सीएसके (RCB 24 रन से जीता)
18 मई 2014, कोहली 27 (29) बनाम सीएसके (RCB 5 विकेट से जीता)
18 मई 2016, कोहली 113 (50) बनाम पंजाब (RCB 84 रन से जीता)
18 मई 2023, कोहली 100 (63) बनाम हैदराबाद (RCB 8 विकेट से जीता)