Virat Kohli: अफगानिस्तान की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं विराट कोहली, 14 महीने बाद हुई टी20 टीम में वापसी
IND vs AFG: धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है. वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है.
India vs Afghanistan T20 Series : दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर टी20 फॉर्मेट में भारतीय जर्सी में नजर आएंगे. करीब 14 महीने बाद उनकी टी20 इंटरनेशनल में वापसी हुई है. विराट अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाए गए हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है. रोहित भी 14 महीने बाद ही टी20 टीम में शामिल किए गए हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ आग उगलता है बल्ला
विराट कोहली का बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ खूब आग उगलता है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम दर्ज है. इतना ही नहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में शतक ठोकने वाले विराट इकलौते भारतीय हैं. अब टी20 विश्व कप भी होना है. यही सब देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत के लिए छोटे फॉर्मेट में ये आखिरी सीरीज है.
11 जनवरी से सीरीज
भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहली बार इन दो टीमों के बीच द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज हो रही है. भारत और अफगानिस्तान अभी तक आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में ही भिड़े हैं. दोनों के बीच अभी 5 टी20 मैच खेले गए जिनमें 4 भारत ने जीते और एक बेनतीजा रहा. इस दौरान कोहली ने ही भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन ठोके हैं. अब सीरीज का पहला टी20 मैच 11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर होगा. विराट और रोहित ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर-2022 में टी20 वर्ल्ड कप में खेला था.
122 रन की पारी भूला तो नहीं अफगानिस्तान
35 साल के विराट कोहली ने अपना एकमात्र टी20 शतक अफगानिस्तान के खिलाफ ठोका है. उन्होंने सितंबर 2022 में दुबई में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में 122 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने तब 61 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में ये किसी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर है.
172 का औसत
विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में कुल 172 रन बना चुके हैं. इनमें से 2 मैच यूएई में हुए जबकि एक मैच श्रीलंका में खेला गया. उनका बैटिंग एवरेज इस टीम के खिलाफ टी20 में 172 का है. अबुधाबी में तो उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की और कोलंबो में 2012 में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 50 रन बनाए. इसके अलावा कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 122 रन बनाए हैं.