Team India: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है. विराट कोहली ने एक ऐसी बात कह दी है, जो भारतीय फैंस में नई एनर्जी और जोश भर देगा. विराट कोहली का कहना है कि उनका सबसे बड़ा टारगेट इस साल भारत को हर हाल में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जिताना है, जिसके लिए वह पूरा दम लगा देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली ने भरी हुंकार


बता दें कि विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ फ्रांस की राजधानी पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी कोहली 6 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 76 रन ही बना सके, जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं.


अपने इस बयान से मचा दी सनसनी


विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरा सबसे बड़ा टारगेट टीम इंडिया को एशिया कप और वर्ल्ड कप जीतने में मदद करना है. इसके लिए जो भी कुछ करना होगा, उसके लिए मैं तैयार हूं.' बता दें कि एशिया कप 27 अगस्त से UAE की मेजबानी में होना है. इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. यह दोनों ही बड़े टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होंगे.


शतक के साथ वापसी जरूर करेंगे


बता दें कि विराट कोहली को अब सीधे 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में ही टीम इंडिया के लिए खेलने उतरना है. नवंबर 2019 के बाद से विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है, लेकिन हर कोई जानता है कि वे एक दिन शतक के साथ वापसी जरूर करेंगे.


कोहली से ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज भारत के पास नहीं


27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप, अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप और अगले साल 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में विराट कोहली एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे, क्योंकि उनसे ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज इस समय भारत के पास नहीं है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर