IND vs BAN: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली जब आज मीरपुर के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उनके निशाने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का एक महारिकॉर्ड होगा. यह मैच आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा. विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर हैं और वह आज मीरपुर के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिकी पोंटिंग का ये महारिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहली


टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक जड़ते ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. 34 साल के विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 शतक जड़ने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे. विराट कोहली इसी के साथ ही रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. रिकी पोंटिंग के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. 


विराट कोहली रच देंगे इतिहास 


कोहली के नाम फिलहाल टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 71 शतक हैं और वह रिकी पोंटिंग के साथ बराबरी पर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ आज मीरपुर में होने वाले दूसरे वनडे मैच में शतक जड़ते ही विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 शतक हो जाएंगे और वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.


सचिन के बाद विराट कोहली के सिर सजेगा ताज 


इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान टेस्ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक ठोके थे. कुल मिलाकर उनके नाम 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.  


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक


1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक


2. विराट कोहली (भारत) - 71 शतक / रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक


3. कुमार संगाकारा  (श्रीलंका) - 63 शतक


4. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक


5. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 55 शतक 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं