Kohli IPL Records: बैटिंग सुपरस्टार विराट कोहली शुक्रवार (29 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले में खेलते नजर आएंगे. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस हाईवोल्टेज मैच में कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा. वह आईपीएल इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद नजदीक हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली के पास नंबर-1 बनने का मौका


35 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट अब तक आरसीबी के लिए 239 आईपीएल मैचों में 237 छक्के लगा चुके हैं. वह आईपीएल में किसी एक टीम से खेलते हुए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. क्रिस गेल के नाम यह रिकॉर्ड है. उन्होंने 239 छक्के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए लगाए थे. कोहली को यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 3 छक्कों की दरकार है, जोकि उनके लिए कोई बड़ा काम नहीं है. गेल आरसीबी के लिए 85 आईपीएल मैचों में 239 छक्कों के साथ नंबर 1 स्थान पर हैं और तीन बार फाइनल में हारने वाले एबी डिविलियर्स 156 आईपीएल मैचों में 238 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.


IPL में एक टीम के लिए सर्वाधिक छक्के


क्रिस गेल (RCB) - 239 छक्के
एबी डिविलियर्स(RCB) - 238 छक्के
विराट कोहली (RCB) - 237 छक्के
कीरोन पोलार्ड (MI) - 223 छक्के 
रोहित शर्मा (MI) - 210 छक्के
एमएस धोनी (CSK) - 209 छक्के


रसेल के निशाने पर ये बड़ा रिकॉर्ड 
 
कोलकाता के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अगर वह कम से कम तीन छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह आईपीएल में KKR के लिए 200 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. 2014 में केकेआर में शामिल हुए रसेल के नाम अब तक 106 आईपीएल मैचों में 197 छक्के हैं. 35 वर्षीय दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है और उन्होंने शनिवार (23 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 गेंदों में 64 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस पारी में उनके बल्ले से 7 छक्के निकले थे.