नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बीते 5 नवंबर को 33 साल के हो गए. उनकी टीम के जांबाजों ने स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाकर 'किंग कोहली' को शानदार बर्थडे गिफ्ट (Birthday Gift) दिया.


किंग कोहली का बर्थडे सेलिब्रेशन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ शानदार फतह के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ विराट कोहली (Virat Kohli) का बर्थडे सेलिब्रेट करने ड्रेसिंग रूम पहुंचे. इस जश्न का वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है.


यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने के लिए ये 3 टीमें खेलेंगी बड़ा दांव! मेगा ऑक्शन में होगी तगड़ी जंग


बीसीसीआई ने पोस्ट किया वीडियो


42 सेकेंड के इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), ईशान किशन (Ishan Kishan) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ-साथ टीम इंडिया के मेंटर (Team India Mentor) एमएस धोनी (MS Dhoni) भी नजर आ रहे हैं.


 



 


विराट ने कर दी ये गलती


विराट कोहली (Virat Kohli) जब बर्थडे केक काटने लगे तो वो मोमबत्ती फूंकना भूल गए, इस पर कई प्लेयर्स की हंसी छूट गई. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कोहली को कैंडल बुझाने का इशारा किया तो कप्तान ने अपनी गलती सुधारी.


भारत का अगला मैच कब


टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में अपना अगला मैच नामीबिया (Namibia) के खिलाफ 8 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेलना है.