Records in World Cup : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में बल्ले से दम दिखाते नजर आएंगे. दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट के पास महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका भी इस आईसीसी टूर्नामेंट में रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप


भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होगा. इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे. भारत के पास 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका है. उसने 2011 में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.


चेज मास्टर हैं कोहली


लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है तो इस मामले में भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ दिखती है. टीम में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में उनके नाम 47 शतक हैं और विश्व कप के दौरान वह महान सचिन तेंदुलकर (एकदिवसीय में 49 शतक) को पीछे छोड़ना चाहेंगे. सचिन वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में विराट अगर 3 शतक वर्ल्ड कप में लगा देते हैं तो वह इतिहास रच देंगे.


रोहित के पास बेहतरीन मौका


इस बात में कोई शक नहीं ये वर्ल्ड कप आईसीसी प्रतियोगिता होने के बाद भी टीमों को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलता है. विश्व कप के दौरान पिच की जिम्मेदारी आईसीसी के क्यूरेटर की होती है लेकिन स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी टीम के लिए 12वें खिलाड़ी का काम करती है. इन परिस्थितियों में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास विश्व कप जीतने का सबसे अच्छा मौका होगा. कुछ स्थानों पर ओस से परेशानी हो सकती है.