इस पूर्व क्रिकेटर ने Virat Kohli को बताया `सबसे बदतमीज शख्स`, किरकिरी के बाद डिलीट करना पड़ा ट्वीट
टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा कथित तौर पर दी गई गालियों को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन (Nick Compton) 9 साल बाद भी नहीं भूल पाए हैं. उनका दर्द ट्विटर पर छलका है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एग्रेसिव क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता है. एक्सपर्ट मानते हैं कि 'किंग कोहली' में 'जेंटलमैन गेम' को लेकर काफी जुनून है जो मैदान पर साफ नजर आता है, लेकिन कई खिलाड़ी इस आक्रमकता से खौफ खाते हैं.
9 साल बाद भी नहीं भूले विराट की 'गाली'
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन (Nick Compton) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर निशाना साधा है. उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान कप्तान ने 9 साल पहले उन्हें कथित तौर पर गालियां दी थी जिसे सुनकर वो हैरान रह गए थे.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद इस क्रिकेट टीम के पाकिस्तान टूर पर सस्पेंस
'विराट कोहली सबसे बदतमीज शख्स'
निक कॉम्पटन ने ट्विटर पर लिखा, ' क्या कोहली सबसे ज्यादा बदतमीज शख्स नहीं हैं. मैं 2012 में मिली गालियों की बौछार को कभी नहीं भूलूंगा. उस वक्त मैं हैरान रह गया था क्योंकि उन्होंने सारी हद पार कर दी थी. ये इस बात का गवाह है कि जो रूट, सचिन तेंदुलकर और केन विलियम्सन कितने शांत स्वभाव के शख्स हैं.'
डिलीट करना पड़ा विवादित ट्वीट
निक कॉम्पटन (Nick Compton) की बात भारतीय क्रिकेट फैंस को नागवार गुजरी. लोगों ने निक पर जमकर अपनी भड़ास निकाली, एक शख्स ने कहा कि 9 साल पुरानी बात को अब तक दिमाग लेकर बैठे हो, काफी गहरा असर पड़ा है. लगातार ट्रोल होने के पार निक ने ये विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन स्क्रीनशॉट वायरल हो गया