Virat Kohli may create history on 2 August : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों फैमिली टाइम स्पेंड कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले विराट अगस्त में एक्शन में नजर आएंगे, जब भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही टी20 मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. टीम का ऐलान हो चुका है. विराट 2 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलते दिखेंगे. तमाम रिकॉर्ड्स को उपलब्धि अपने नाम करने वाले विराट इस दिन को ऐतिहासिक बनाना चाहेंगे. इस दिन वह अपने नाम वनडे क्रिकेट की एक महान उपलब्धि कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली करेंगे कमाल!


श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त को होने वाले वनडे मैच में जब विराट कोहली मैदान पर बैटिंग करने उतरेंगे तो सभी की नजरें उनकी एक महान उपलब्धि पर होगी. वो है वनडे में 14000 रन का आंकड़ा. विराट कोहली 50 ओवर फॉर्मेट में 14000 रन पूरे करने से ज्यादा दूर नहीं हैं. कोहली के नाम अभी तक 292 मुकाबलों की 280 पारियों में 13848 रन दर्ज हैं. विराट अगर श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI में 152 रन बनाने में कामयाब हो गए तो वह दुनिया के सिर्फ तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 14000 रन का महान आंकड़ा छुआ है.


2 बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए हैं


दुनिया में सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे हैं जो वनडे फॉर्मेट में 14000 या इससे ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं. पहला नाम सचिन तेंदुलकर और दूसरा नाम कुमार संगाकारा. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 18426 रन दर्ज हैं. वहीं, श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा दूसरे सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 14234 रन ODI में बनाए. विराट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.


भारत से सिर्फ दूसरा नाम होगा


कोहली जैसे ही 14000 रन वनडे में पूरे कर लेंगे वह भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज होंगे, जिसने यह महान आंकड़ा छुआ होगा. बता दें कि विराट ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का महान रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए खुद को वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज बना लिया. विराट के नाम इस फॉर्मेट में 50 शतक हैं. वहीं, तेंदुलकर अपने पूरे करियर में 49 वनडे शतक लगा पाए थे. कोहली वनडे में 50 शतक ठोकने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी हैं.


भारत-श्रीलंका T20 सीरीज शेड्यूल


पहला T20 - 27 जुलाई
दूसरा T20 - 28 जुलाई
तीसरा T20 - 30 जुलाई


भारत-श्रीलंका ODI सीरीज शेड्यूल


2 अगस्त - पहला ODI
4 अगस्त - दूसरा ODI
7 अगस्त - तीसरा ODI


भारतीय टीम का स्क्वॉड


T20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.


वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.