Virat Kohli: विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, सचिन के बाद ऐसा कमाल करने वाले भारत के केवल दूसरे ही बल्लेबाज बने
Virat Kohli Record: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक बड़ा महारिकॉर्ड बना दिया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं.
IND vs WI, 2nd Test: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक बड़ा महारिकॉर्ड बना दिया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 87 रन और रवींद्र जडेजा 36 रन पर नाबाद थे. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन अपना दबदबा बना लिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 288 रन पर 4 विकेट था.
विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में 39 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25,500 रन पूरे कर लिए हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली ये महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के केवल दूसरे ही बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,500 रन पूरे नहीं कर पाया है. राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में इस महारिकॉर्ड को नहीं बना पाए हैं.
महान बल्लेबाजों की लिस्ट में प्रोमोशन
विराट कोहली के नाम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,548 रनों का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, क्योंकि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अभी भी 87 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद हैं. ऐसे में टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली की नजर दोहरे शतक पर होगी. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली अब पांचवें नंबर पर आ गए हैं. विराट कोहली से आगे इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आते हैं.
सचिन के बाद ऐसा कमाल करने वाले दूसरे भारतीय
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 34,357 रन बनाए हैं. इस महारिकॉर्ड को राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में नहीं बना पाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने 24,208 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 25,500 रन पूरे नहीं कर पाए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 34357 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 28016 रन
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 27483 रन
4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 25957 रन
5. विराट कोहली (भारत) - 25,548 रन
6. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 25534 रन
7. राहुल द्रविड़ (भारत) - 24208 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) - 75 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 55 शतक