Virat Kohli: डोमनिका टेस्ट में इतिहास रच देंगे विराट कोहली, मौजूदा समय का कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया ये महारिकॉर्ड
Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इतिहास रच देंगे. विराट कोहली इस टेस्ट मैच में एक ऐसा महारिकॉर्ड बना देंगे, जो मौजूदा समय का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है. राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में इस महारिकॉर्ड को नहीं बना पाए हैं.
IND vs WI, 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इतिहास रच देंगे. विराट कोहली इस टेस्ट मैच में एक ऐसा महारिकॉर्ड बना देंगे, जो मौजूदा समय का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है. राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में इस महारिकॉर्ड को नहीं बना पाए हैं.
डोमनिका टेस्ट में इतिहास रच देंगे विराट कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में होने वाले इस पहले टेस्ट मैच में अगर विराट कोहली 150 रन बना लेते हैं, तो वह दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर जैक कैलिस का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली 150 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25,535 रन पूरे कर लेंगे. इस मामले में वह दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस से आगे निकल जाएंगे, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,534 रन दर्ज हैं. फिलहाल विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,385 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है.
मौजूदा समय का कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया ये महारिकॉर्ड
विराट कोहली इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 25, 500 रनों के आंकड़े को पार कर जाएंगे. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे. विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,385 रन बनाए हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 34,357 रन बनाए हैं. इस महारिकॉर्ड को महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में नहीं बना पाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सौरव गांगुली ने 18,575 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 17,266 रन बनाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 25,000 रन भी पूरे नहीं कर पाए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 34357 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 28016 रन
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 27483 रन
4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 25957 रन
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 25534 रन
6. विराट कोहली (भारत) - 25385 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) - 75 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 55 शतक