Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट का वो खिलाड़ी, जो दाल-चावल के हर कोर के साथ खाता है आइसक्रीम; विराट कोहली ने खोल दिया राज
Virat Kohli reveals Indian Cricket Team`s Dressing Room Secret: भारतीय क्रिकेट की गतिविधियों पर फैंस की हमेशा निगाहें लगी रहती हैं. वे क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं. इसके बारे में फैंस जानना चाहते हैं. अब विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम का ऐसा ही बड़ा सीक्रेट फैंस के सामने जाहिर कर दिया है.
Virat Kohli reveals Wriddhiman Saha food habits: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. खेल के अलावा लोग टीम मेंबर्स के ड्रेसिंग सीक्रेट और पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. अब टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम के ऐसा ही मजेदार सीक्रेट उजागर किया है. उन्होंने बताया कि टीम का एक खिलाड़ी ऐसा है, जो दाल-चावल के साथ गपागप आइसक्रीम भी खाता रहता है. ऐसा वह कोई एकाध बार नहीं बल्कि हमेशा करता है. आइए आपको बताते हैं कि कोहली ने उस खिलाड़ी के बारे में और क्या सीक्रेट बताए.
विराट कोहली ने खोल डाला ड्रेसिंग सीक्रेट
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने लेटेस्ट वेंचर 'One 8 Commune’ के प्रमोशन के लिए यूट्यूब पर एक वीडियो डाला है. इस वीडियो में अपने अपने क्रिकेट टीम के साथी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की दिलचस्प फूड हैबिट्स के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. विराट ने कहा, 'मैंने अब तक किसी को यूनीक कांबिनेशन के साथ भोजन करते देखा है तो उसका नाम है रिद्धिमान साहा. उसके खाने का स्टाइल बड़ा दिलचस्प है. वह चीजों को ऐसे खाता है, जैसा कोई ओर नहीं खाता होगा.'
'दाल-चावल के साथ आइसक्रीम का कॉकटेल'
कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'एक बार मैंने उसे भोजन करते देखा. उसकी प्लेट में बटर चिकन, रोटी, सलाद और रसगुल्ला रखे थे. वह रोटी के 2-3 टुकड़े और सलाद एक साथ खाता. साथ ही एक पूरे रसगुल्ला का भी रोटी के साथ गपक जाता. मैंने उससे पूछा कि रिद्धि (Wriddhiman Saha), तुम ये क्या कर रहे हो. रिद्धि ने कहा कि वो ऐसे ही खाना खाता है. इक बार मैने उसे दाल-चावल के साथ आइसक्रीम खाते देखा. वह दाल-चावल का एक कोर खाता और फिर आइसक्रीम का एक टुकड़ा गपक जाता.'
'पेरिस में ढूंढने से भी नहीं मिला शाकाहारी भोजन'
इस वीडियो में कोहली (Virat Kohli) ने अपने सबसे खराब फूड एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, 'हाल ही में मैं पेरिस (Paris) गया था. वहां पर मेरा आज तक का सबसे खराब फूड एक्सपीरियंस (Virat Kohli's Bad Food Experience) रहा. जो लोग शाकाहारी हैं, उनके लिए पेरिस शहर किसी बुरे सपने की तरह है. वहां पर ढूंढने पर भी मुझे शाकाहारी भोजन नहीं मिला. भाषा की भी वहां बड़ी दिक्कत रही. जैसे-तैसे मैंने वहां पर समय काटा.'
देखें वीडियो:
'भूटान में रहा ग्रेट फूड एक्सपीरियंस'
अपने सबसे बढ़िया फूड एक्सपीरियंस के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने भूटान (Bhutan) का नाम लिया. विराट ने कहा, 'एक बार मैं भूटान गया था. वहां पर मैंने आर्गेनिक तरीके से खेत में उगाई गई सब्जी और चावल खाए. उस भोजन में अलग ही खुशबू थी और उसका टेस्ट भी अलग था. वहां पर खेती में किसी तरह के पेस्टिसाइड का इस्तेमाल नहीं होता. इसी वजह से वहां के लोग लंबे वक्त तक फिट भी रहते हैं. वह मेरे जीवन का आज तक का सबसे बढ़िया फूड एक्सपीरियंस (Virat Kohli's Great Food Experience) रहा है.'
(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)