Asia Cup 2022: एशिया कप में भारतीय टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच 5 विकेट से जीत लिया. वहीं, भारत ने हांग कांग के खिलाफ मैच जीतकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया. अब इसके बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स मस्ती के मूड में नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने शेयर किया Video 


BCCI ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी भारतीय खिलाड़ियों ने बीच पर जमकर मस्ती की. वीडियो में विराट कोहली शर्टलेस नजर आ रहे हैं. इसमें ओपनर केएल राहुल और अर्शदीप सिंह सर्फिंग कर रहे हैं, तो कप्तान रोहित शर्मा बोटिंग का मजा ले रहे हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 



अश्विन ने चलाई बोट 


युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने पैडल बोट चलाई. वहीं, ज्यादातर खिलाड़ी वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में अर्शदीप सिंह की एंट्री होती है फिर विराट कोहली लाइफ जैकेट पहनते नजर आ रहे हैं. कोच राहुल द्रविड़ भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं. 


भारत ने जीते सबसे ज्यादा खिताब 


एशिया कप में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप जीता है. वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार ये खिताब जीता है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. अगर टीम इस साल भी एशिया कप जीत लेती है तो ये 8वां मौका होगा जब भारत ने ये खिताब जीता.  


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर