नई दिल्ली: रविचंद्रन अश्विन अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वह जितना मैदान के अंदर आक्रामक दिखत हैं. उतना ही मैदान के बाहर. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है, जिससे सभी लोगों को हैरानी हुई है. अब अश्विन ने ट्विटर पर तीन भागों में लंबा पोस्ट लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


अश्विन ने कही ये बात 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के लिए तीन भागों में लंबा पोस्ट लिखा, ’क्रिकेट में कप्तान अपने रिकॉर्ड और सफलताओं के लिए याद किए जाते हैं, लेकिन आप ने टीम के लिए जो बेंचमार्क सेट किया है, उसके बाद लोग ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका आदि देशों में मिली जीत पर बात करेंगे.’कोहली की कप्तानी में अश्विन ने कई कीर्तिमान छूए हैं. उन्होंने आगे कहा कि,’जीतना सिर्फ मैच का परिणाम होता है। लेकिन बीज को आप जितना अच्छे से बोते हैं फसल उतनी ही अच्छी मिलती है। आपने टीम के लिए जो फसल तैयार की है जो स्टैंडर्ड सेट किए हैं उसके बाद सभी की उम्मीदें हम सभी से बढ़ गई हैं. वेल डन विराट कोहली.’


 




आने वाले कैप्टन के लिए सिरदर्द 


रविचंद्रन अश्विन ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि आपने इसी के साथ नए बनने वाले कप्तान के लिए सिरदर्द पैदा कर दिया है. कप्तान के तौर पर आपसे बहुत कुछ सीखा और हमें हमेशा चीजों को तब छोड़ना चाहिए जब वह ऊंचाइयों पर हों और भविष्य में उन्हें और ऊंचाई पर ले जाया सके. कोहली के कप्तानी के छोड़ने से सभी हैरान थे. अब अश्विन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


 



भारत के सबसे सफल कप्तान हैं कोहली 


विराट कोहली  (Virat Kohli) भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की, जिसमें भारत को 40 में जीत मिली और 17 में हार का सामना करना पड़ा. उनसे आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका (South Africa) के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ हैं. कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने विदेशों में जीतना सीखा. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सीरीज जीती. कोहली हमेशा ही मैदान पर आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं. 


धोनी और शास्त्री को दिया धन्यवाद


विराट कोहली (Virat Kohli)  ने कप्तानी छोड़ने के साथ ही ट्विटर पोस्ट में कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने आगे लिखा, ‘रवि भाई और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद जो इस गाड़ी का इंजिन रहे जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ती रही. सभी ने इसमें अपना योगदान दिया.' धोनी के बारे में उन्होंने लिखा, ‘आखिर में एम एस धोनी को बहुत धन्यवाद जिन्होंने बतौर कप्तान मुझ पर भरोसा किया और मुझे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में सक्षम पाया.'


सीरीज हारी टीम इंडिया 


टीम इंडिया ने सेंचुरियरन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट्स पार्क (SuperSport Park) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रन की शानदार जीत हासिल की और सीरीज 1-0 की बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स (Wanderers) और केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में लगातार 2 मुकाबला हार गई और सीरीज 2-1 से गंवा दी. इस करारी हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का कड़ा फैसला लिया.