टीम इंडिया की `रन मशीन` को जन्मदिन पर मिली ढेरों बधाई, जानें किसने क्या कहा
60 टेस्ट मैचों में कोहली 49.55 की औसत से 4658 रन बना चुके हैं, जबकि 202 एकदिवसीय मैचों में उनके नाम 55.74 की शानदार औसत से 9030 रन हैं.
नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली रविवार (5 नवंबर 2017) को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. महज 29 साल की उम्र में ही विराट कोहली ने क्रिकेट के लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उनके लिए कहा जा रहा है कि एक वह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स की बराबरी कर सकते हैं या उन्हें तोड़ सकते हैं. 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो क्रिकेट के हर फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी बन चुके हैं.
विराट कोहली के जन्मदिन पर उनके करोड़ों चाहने वाले उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं. ऐसे में भला क्रिकेट के दिग्गज और उनके साथी भी कहा पीछे रहने वाले हैं. सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने भी विराट को जन्मदिन की बधाई दी है.
बता दें कि 60 टेस्ट मैचों में कोहली 49.55 की औसत से 4658 रन बना चुके हैं, जबकि 202 एकदिवसीय मैचों में उनके नाम 55.74 की शानदार औसत से 9030 रन हैं. इसके अलावा 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वो 1943 रन बना चुके हैं. इस साल कोहली जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं और अब तक 6 शतक की मदद से 1400 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 76.84 का रहा है.