जानिए सिडनी में क्वारंटीन पीरियड के दौरान विराट कोहली आखिर क्या कर रहे हैं
क्वारंटीन के दौरान विराट कोहली का खास ख्याल रखा जा रहा है. होटल के अधिकारियों ने भारतीय कप्तान के ठहरने के लिए खास पेंटहाउस सूइट दिया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया अपने ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए सिडनी में मौजूद हैं. न्यू साउथ वेल्स सरकार ने भारतीय टीम को 2 हफ्ते तक के क्वारंटीन के दौरान प्रैक्टिस करने की इजाजत दी गई है. भारतीय टीम ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क में प्रैक्टिस कर रही है जिसे बायो बबल के तौर पर तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें- IPL में 9वीं टीम की कवायद तेज, फ्रेंचाइजी खरीदने की रेस में देश के बड़े बिजनेस ग्रुप्स
क्वारंटीन के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का खास ख्याल रखा जा रहा है. भारतीय टीम 14 दिनों के लिए पुलमैन होटल में ठहरी हुई है. होटल के अधिकारियों ने भारतीय कप्तान के ठहरने के लिए खास पेंटहाउस सूइट दिया है जहां अमूमन आस्ट्रेलियाई रग्बी दिग्गज ब्रैड फिटलर रुकते हैं.
क्वारंटीन पीरियड पूरा कर रहे विराट कोहली ने अपने कमरे की तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो इस दौरान क्या कर रहे हैं. विराट ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'क्वारंटीन डायरीज, बिना आइरन किया हुआ टी-शर्ट, आरामदायक सोफा और देखने के लिए एक अच्छी (वेब) सीरीज.'
विराट आगामी सीरीज के लिए बेहद उत्साहित हैं, लेकिन वो एडीलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से स्वदेश लौट जाएंगे.