नई दिल्ली : टॉम लाथम (नाबाद 103) और रॉस टेलर (95) की दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में रविवार को भारत को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मैच में लाथम और टेलर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में रिकॉर्ड 200 रनों की साझेदारी की. बता दें कि यह न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली बार भारत में बेकार गया विराट का शतक, लेकिन बन गए अनोखे रिकॉर्ड


इससे पहले स्कॉट स्टायरिस और रॉस टेलर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने दाम्बुला में 2010 में 188 रनों की भागीदारी की थी. लाथम और टेलर ने रविवार (22 अक्टूबर) को वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रचते हुए इस रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.


न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के ये रहे 4 बड़े कारण


रॉस टेलर ने इस मैच में शानदार 95 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने भारतीय गेंजबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. टेलर की इस शानदार पारी पर टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक मजेदार ट्वीट किया. 


सहवाग ने लिखा- रॉस टेलर, दर्जी दी. दिवाली ऑर्डर के प्रेशर के बाद शानदार खेल...



सहवाग के इस ट्वीट पर लोगों ने भी जमकर मजे लिए.










बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने कप्तान विराट कोहली (121) के शतक के दम पर न्यूजीलैंड के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य विशाल नहीं था, लेकिन इतना था कि इस पर लड़ा जा सके. लेकिन, मेहमान टीम ने इसे तीन विकेट के नुकसान पर ही 284 रन बनाकर हासिल कर लिया.