नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई (Mumbai) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार खेल दिया भले ही वो दोनों पारियों में अर्धशतक से चूक गए लेकिन इस यंग क्रिकेट ने वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया.


दोनों पारियों में फिफ्टी से चूके गिल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जा रहे मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) की पहली पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 44 रन बनाए और एजाज पटेल की गेंद पर आउट हुए. दूसरी पारी में उन्होंने 47 रन ठोके लेकिन रचिन रवींद्र ने उन्हें फिफ्टी से महरूम कर दिया.
 




गूंजने लगी 'सचिन-सचिन' की आवाज


शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जब टिम साउदी (Tim Southee) की गेंद पर जैसे ही चौका लगाया तो वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में मौजूद दर्शकों ने 'सचिन सचिन' चिल्लाना शुरू कर दिया.


 



सचिन का होम ग्राउंड है वानखेड़े


गौरतलब है कि मुंबई (Mumbai) का वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का होम ग्राउंड है, यहां मास्टर ब्लास्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन आज उनके नाम पुकारे जाने की कुछ और वजह बताई जा रही है.
 




दर्शकों ने ऐसा क्यो किया?


शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम अक्सर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा जाता है, क्योंकि मीडिया में इनकी डेटिंग की खबरें आईं थीं. शायद यही वजह है कि वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में दर्शकों ने गिल को चिढ़ाने के इरादे से ऐसा किया होगा.