Wasim Akram: पाकिस्तान की हार पर वसीम अकरम ने खोया आपा, कहा-अगर गधे को भी बाप बनाना पड़ता तो...
Pakistan: पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 अभी तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हार पर बड़ी बात कही है.
Wasim Akram On Pakistan Team: पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा. टीम को पहले भारतीय टीम ने 4 विकेट से शिकस्त दी. इसके बाद जिम्बाब्वे टीम ने 1 रन से हराया. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बाबर आजम और पाकिस्तान की सेलेक्शन पॉलिसी की जमकर आलोचना की है. वहीं, उन्होंने शोएब मलिक को लेकर भी बड़ी बात कही है.
वसीम अकरम ने कही ये बात
वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा, 'यही मैं बात कर रहा था. जैसा कि वकार ने कहा, सभी को बैठना होगा. पिछले साल से पाकिस्तान के सभी लोग जिनमें हम भी शामिल थे, जानते थे कि मध्य क्रम थोड़ा कमजोर है. शोएब मलिक यहां बैठे हुए हैं. अगर मैं कप्तान होता, तो कप्तान के रूप में मेरा अंतिम लक्ष्य क्या है? यह विश्व कप जीतना है. उसके लिए मुझे गधे को भी बाप बनाना होता, तो मैं करता.'
शोएब मलिक के लिए दिया ये बयान
वसीम अकरम ने आगे कहा, 'मैं उस टीम का चयन करने में किसी भी हद तक जाऊंगा जो आपको विश्व कप दिला सकती है. अगर मुझे मध्य क्रम में शोएब मलिक चाहिए, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं सेलेक्टर्स को बता दूं अन्यथा मैं कहूंगा कि अगर मुझे मेरी टीम नहीं मिलती है तो मैं टीम की कप्तानी नहीं कर सकता.'
बाबर को समझदारी दिखानी होगी
शोएब मलिक की आखिरी टी20 उपस्थिति 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ हुई थी और इस साल पाकिस्तान के लिए वह एक भी मैच नहीं खेले हैं. वसीम अकरम ने कहा, 'बाबर को अधिक बुद्धिमान होना होगा. यह कोई गली क्रिकेट टीम नहीं है, जहां कोई भी वरीयता के आधार पर टीम में आता है. मैं वही कह रहा हूं जो मैं सुन रहा हूं. अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं मलिक को टीम में रखता. यह ऑस्ट्रेलिया है, यह शारजाह, दुबई या पाकिस्तान नहीं है यहां की पिचों पर खेलना मुश्किल है.'
लेंथ गेंद की बात की
वसीम अकरम ने कहा, 'अपनी लय और लेंथ की गेंदें लाने की कोशिश करें और गेंद को उस लेंथ से मूव करने की कोशिश करें. रिजवान को आउट करने वाली डिलीवरी देखें. वह एक बेहतर लेंथ गेंद थी. यही वह गति और उछाल है जिसके बारे में हम ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बात करते हैं.' 1984 और 2003 के बीच 916 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले अकरम ने पाकिस्तान की खराब योजना और टी20 विश्व कप से पहले सही खिलाड़ियों का चयन ना करने के लिए आजम की आलोचना की.
(इनपुट: आईएएनएस)