ग्रास आइल (सेंट लूसिया): मार्क वुड और मोइन अली की दमदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने डारेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को 142 की बढ़त बनाई. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स 10 और कीटन जेनिंग्स 8 रन बनाकर नाबाद हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में शनिवार के स्कोर चार विकेट पर 231 रनों से आगे खेलना शुरू किया. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और मेहमान टीम को 277 रनों पर समेट दिया.


हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 79 रन बनाए जबकि जोस बटलर ने भी 67 रनों का अहम योगदान दिया.


वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने चार जबकि कीमो पाल, शेनान गेब्रियल और अल्जारी जोसफ ने दो-दो विकेट लिए.


मेजबान टीम की शुरुआत पहली पारी में शानदार रही. उसने 57 के कुल योग पर कप्तान क्रेग ब्राथवेट (12) के रूप में पहला विकेट खोया. उन्हें मोइन अली ने पवेलियन भेजा.


अली ने अगली ही गेंद पर जॉन कैम्पबेल (41) को आउट करके मेजाबन टीम को दूसरा झटका दिया.


(इनपुट-आईएएनएस)