Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भारत को अपने घर बुलाने के लिए बेताब था. लेकिन अब लगभग साफ हो चुका है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इस खबर के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है, कई दिग्गजों का तो मानों ईगो हर्ट हो गया हो. लेकिन आपको याद दिला दें कि पाकिस्तान टीम भी एक बार भारत दौरे के लिए नखरे ले चुकी है. ऐसा पहली बार नहीं है जब भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबले देश के संबंधों को लेकर बाधित हो रहे हैं. एक दौर ऐसा भी था जब 15 साल तक दोनों टीमें आमने-सामने नहीं देखने को मिली थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत नहीं जाएगा पाकिस्तान


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि कर दी कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में नाराजगी साफतौर पर नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराने की मांग कर रहा है. लेकिन पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि अगर पाकिस्तान मेगा इवेंट की मेजबानी से मना कर देता है तो साउथ अफ्रीका में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. 


पाकिस्तान भी भारत आने के लिए कर चुका मना


पाकिस्तान ने भारत दौरे के लिए एक या दो नहीं बल्कि 5 बार भारत दौरा कैंसिल कर दिया था. पहली बार 1991 में पाकिस्तान को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारत आना था, लेकिन कश्मीर मुद्दे के कारण उसने दौरा रद्द कर दिया. इसके बाद 1990-91 एशिया कप में भी पाकिस्तान ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद भारत ने अन्य दो प्रतिभागी टीमों के रूप में श्रीलंका और बांग्लादेश की मेजबानी की.


वानखेड़े में खोदी गई थी पिच


साल 1991 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज के लिए मंच सज चुका था. पाकिस्तान को इस सीरीज के लिए भारत का दौरा करना था. लेकिन शिवसेना की तरफ से वानखेड़े की पिच खोदी गई जिसके चलते पाकिस्तान ने अपना दौरा रद्द किया था. साल 1993 के दौरान हीरो कप की मेजबानी भारत के हाथों में थी. लेकिन कश्मीर पर कूटनीतिक मुद्दों के चलते पाकिस्तान ने अपना नाम वापस लिया.


ये भी पढ़ें...  CT 2025: पाकिस्तान ने पकड़ ली नई जिद, ICC से बीसीसीआई को लेकर कर दी बड़ी मांग, हाइब्रिड मॉडल पर होगा टूर्नामेंट?


1994 में भी पाकिस्तान ने रद्द किया दौरा


1994 में पाकिस्तान टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के लिए भारत आना था. लेकिन 3 टेस्ट की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने भारत आने से इनकार कर दिया. जिसके बाद श्रीलंका ने भारत की मेजबानी की और दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी.