Sarfaraz Khan in Indian Cricket Team : घरेलू क्रिकेट की 'रन-मशीन' सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. मुंबई के इस स्टार को भारतीय टीम से बुलावा आया है. 26 साल के सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. सरफराज वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें दिग्गज विराट कोहली ने फिटनेस और मोटापे के कारण आईपीएल टीम से बाहर कर दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPL में मिला मौका लेकिन नहीं जमा पाए रंग


सरफराज खान को अब टीम इंडिया से डेब्यू का मौका मिल सकता है, जिसका वह बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. भारतीय क्रिकेट फैंस ने पहले भी कई बार उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग उठाई थी. जब विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हुए तो भी उन्हें मौका देने की बात कही गई. दिलचस्प है कि उन्हें विराट कोहली ने आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) से बाहर कर दिया था. उन्होंने इस लीग में अभी तक कुल 50 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से महज एक अर्धशतक आया. इसी के चलते 2024 के आईपीएल ऑक्शन में वह अनसॉल्ड रह गए. 


जडेजा और राहुल के बाहर होने से बनी जगह


इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से चोट के कारण ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की सीनियर पुरुष चयन समिति ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया. आवेश खान अपनी रणजी ट्रॉफी टीम मध्य प्रदेश के साथ हैं, ऐसे में जरूरत पड़ने पर वह टेस्ट टीम में शामिल होंगे.


रणजी ट्रॉफी में धमाल


सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी-2023 के सीजन में भी कमाल दिखाया. उन्होंने तब 6 मैचों में 4 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 122.75 के औसत से 982 रन जोड़े. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने अभी तक करीब 70 के औसत से रन बनाए हैं. वह अभी तक 45 फर्स्ट क्लास मैचों की 66 पारियों में 3912 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने नाबाद 301 रनों की पारी भी खेली. उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं.


इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ भी शतक


इंडिया ए के लिए खेलते हुए सरफराज खान ने अपने पिछले मैच में 161 रनों की पारी भी खेली. उन्होंने अहमदाबाद में खेले गए इस गैर-आधिकारिक टेस्ट मैच में वनडे की तरह बल्लेबाजी की. उन्होंने 160 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और 5 छक्के जड़े. इंडिया ए ने इस मैच को पारी और 16 रनों से अपने नाम किया. 


पिता ने भी जाहिर की खुशी


सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने भी इस पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई क्रिकेट असोसिएशन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जहां से सरफराज पले-बढ़े. नेशनल क्रिकेट अकादमी से उन्हें अनुभव हासिल हुआ. बीसीसीआई ने उन पर भरोसा जताया.'


इंग्लैंड से दूसरे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.