नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले लंबे समय से टीम इंडिया की रन मशीन बने हुए हैं. हर मैच में वह बल्लेबाजी से जुड़ा कोई नया रिकॉर्ड बनाते हैं, या पुराना किसी का रिकॉर्ड तोड़ते हैं. यही कारण कि दुनिया में बड़े बड़े खिलाड़ी उनके खेल के प्रशंसक बन गए हैं. एक समय अपने बल्ले से दुनिया भर के गेंदबाजों में दहशत पैदा कर देने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट भी उनमें से एक हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आस्ट्रेलिया को 3 विश्व कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विश्व के महानतम विकेटकीपरों में से एक एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे बल्लेबाजी का हर रिकार्ड खतरे हैं. गिलक्रिस्ट ने हालांकि कहा कि विराट के सामने अभी विदेशी जमीं पर अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती है.


PICS : बड़े 'नेहराजी' गए और छोटे 'नेहरा जी' तैयार हो गए बॉलिंग के लिए


दिल्ली में एक कार्यक्रम के मौके पर गिलक्रिस्ट ने कहा, मेरा मानना है कि खेल के हर प्रारूप में बल्लेबाजी के हर आंकड़े और रिकार्ड खतरे में हैं.  विराट जिस तरह से रन बना रहे हैं, उनके पास जो निरंतरता है, वो शानदार है.  उनके सामने हालांकि अभी चुनौती आना बाकी है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका जाना और भी विदेशी दौरे करने हैं, लेकिन वो विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं. अगर वह रिकार्ड तोड़ भी नहीं पाते हैं तो उनके काफी करीब जरूर पहुंचेगे.


VIDEO : तेज गेंदबाज मलिंगा अब बन गए स्पिनर, चटका रहे हैं विकेट


विराट ने हाल ही में आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट के वनडे क्रिकेट में 32 शतक हो गए हैं. उनसे आगे अब बस भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम वनडे में 49 शतक हैं.


एडम गिलक्रिस्ट हुए धोनी के मुरीद, जानिए क्या कहा


आस्ट्रेलिया को इसी महीने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी हैं. इंग्लैंड इस सीरीज में अपने स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी. गिलक्रिस्ट ने कहा कि स्टोक्स के बिना इंग्लैंड को संतुलन बनाने में परेशानी होगी.


VIDEO : अपने 'आशीष भैया' को फेयरवेल पार्टी में ऐसे केक खिला रहे हैं विराट


पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, स्टोक्स शानदार खिलाड़ी हैं। उनमें एक खिलाड़ी नहीं तीन खिलाड़ी हैं. वह उस टीम के बेहद अहम खिलाड़ी हैं. उनके बाहर जाने से इंग्लैंड को अपनी टीम में संतुलन बैठाना में परेशानी जरूर होगी.