Rishabh Pant: ऋषभ पंत, जो 1 साल में मौत के मुंह से निलकर अब टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उन्होंने जब टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में वापसी की तो किसी को उनके खेल का अंदाजा नहीं था. पंत ने अपने अपडेट वर्जन में गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर सभी को हैरान कर दिया. बतौर विकेटकीपर पंत टीम इंडिया के लिए फर्स्ट ऑप्शन हैं. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे की प्लेइंग-XI से जब युवा बैटर को बाहर किया गया तो कई सवाल देखने को मिले. आईए समझते हैं पहले वनडे में पंत के स्थान पर आखिर क्यों केएल राहुल विकेटकीपिंग करते नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केएल राहुल को क्यों मिली जगह? 


भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर चुना गया. पंत एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और जैसी प्लेइंग इलेवन पहले वनडे में देखने को मिली है उसमें कई बाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल हैं. इस लिस्ट में शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल शामिल हैं. ऋषभ पंत भी मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते, ऐसे में मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के बैटर्स की उथल-पुथल देखने को मिलती. 


रोहित शर्मा भी थे कन्फ्यूज


कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी एक को पंत और राहुल में किसी एक को चुनना काफी मुश्किल बताया था. लेकिन उन्होंने पहले मुकाबले में राहुल को मौका दिया. अब देखना ये होगा कि टीम इंडिया में विकेटकीपर की रेस में चैंपियंस ट्रॉफी तक कौन सा बल्लेबाज इनमें से आगे रहता है. केएल राहुल के लिए टीम इंडिया में ये मौके बेहद बहुमूल्य साबित होंगे. 


पहले वनडे में ऐसी रही टीम इंडिया की प्लेइंग-XI


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.