नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के खत्म होते ही यूएई में टी20 वर्ल्ड कप का घमासान शुरू हो जाएगा. ऐसे में अब सभी टीमों की नजरें क्रिकेट के इस महाकुंभ पर टिकी हुई हैं. टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों को कमी नहीं है ओर टी20 के लिए बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड के लिए कौन सा खिलाड़ी टीम में शामिल होगा ये देखना दिलचस्प होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में मौका मिलना तय है. इस खिलाड़ी ने अपने आप को साबित किया है. 


टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे ईशान 


भारतीय क्रिकेट में जब ऋषभ पंत जैसा युवा खिलाड़ी पनप रहा था, उसी दौरान और उनके साथ ही झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) भी अपनी प्रतिभा को साबित करने में लगे हुए थे. ईशान किशन ने आईपीएल के हालिया सीजन में अपने प्रदर्शन से खास तरह की चकम बिखेरी थी. भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके ईशान किशन में भी हुनर की कोई कमी नहीं है. इस खिलाड़ी ने अपने हुनर से पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय क्रिकेट में वापसी की दौड़ में बने हुए हैं. ईशान किशन में जिस तरह की प्रतिभा है, उससे तो वो टी20 वर्ल्ड कप में खुद की जगह लेने का माद्दा रखते हैं.


रात में कई बार भूखा सोता था ये खिलाड़ी


ईशान किशन (Ishan Kishan) ने यहा तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. जब ईशान 12 साल के हुए तो उसे आगे खेलने के लिए रांची शिफ्ट होना पड़ा था. यहां ईशान को रांची में जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) की टीम में शामिल कर लिया गया था. सेल ने उसने रहने के लिए एक क्वार्टर दिया था. जिसमे उस के साथ चार अन्य सीनियर्स क्रिकेटर्स भी रहते थे. इस दौरान ईशान को खाना बनाना नहीं आता था. इसी वजह से वो बर्तन धुलने और पानी भरने का काम करते थे और कई बार ईशान को भूखे पेट ही सोना पड़ता था.