Mohammed Shami, India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. उसने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर को शुरू होगा. उससे पहले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है, लेकिन वह अभी डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे हैं. शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए. उन्होंने सर्जरी करवाई थी और फिर ठीक होकर बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं शमी


क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में नेशनल क्रिकेट एकेडमी) के स्पोर्ट्स साइंस डिपार्टमेंट से अंतिम मंजूरी की उम्मीद कर रहा है. इसके बाद ही वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. उम्मीद है कि वह सीरीज में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. बीसीसीआई चाहता है कि ना उनकी फिटनेस को जोखिम में डाले, यह पूरी तरह से स्वीकृत और सही निर्णय हो.


बंगाल के लिए खेल रहे शमी


बेंगलुरु में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई की स्पोर्ट्स साइंस डिपार्टमेंट के प्रमुख नितिन पटेल, ट्रेनर निशांत बारदुले और चयनकर्ता एसएस दास को शमी की निगरानी के लिए राजकोट भेजा गया है. शमी यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के सभी ग्रुप राउंड मैच खेलेंगे. बीसीसीआई द्वारा नितिन और उनकी टीम को दिए गए ब्रीफ में यह ध्यान में रखा गया है कि अगर शमी को ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है, तो क्या वह टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार रहेंगे.


ये भी पढ़ें: ​Champions Trophy: लौट के बुद्धू घर को आये...पाकिस्तान की नौटंकी पर लगा ब्रेक, BCCI के सामने टेके घुटने


शमी की फिटनेस पर नजर


बारदुले शनिवार (30 नवंबर) तक शमी के साथ काम कर रहे थे और क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, वह राजकोट छोड़कर चले गए हैं. हालांकि, नितिन राजकोट में दास के साथ ही रुके हैं. बीसीसीआई तब तक शमी का चयन नहीं करेगा जब तक स्पोर्ट्स साइंस डिपार्टमेंट इसकी मंजूरी नहीं दे देता.


ये भी पढ़ें: WTC Points Table: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को धो डाला...टीम इंडिया को हुआ फायदा, बदल गए फाइनल के समीकरण


डोमेस्टिक में शमी का प्रदर्शन


टी20 में प्रदर्शन को टेस्ट की तैयारियों के लिए नहीं आंका जा सकता है. शमी ने अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चार मैच खेले हैं, जिसमें पंजाब के खिलाफ 1/46 और हैदराबाद के खिलाफ 3/21 रन बनाए, लेकिन मिजोरम और मध्य प्रदेश के खिलाफ कोई विकेट नहीं लिया. इससे पहले उन्होंने इंदौर में एमपी के खिलाफ चार दिवसीय रणजी मैच में भाग लिया, जहां उन्होंने दोनों पारियों में 4/54 और 3/102 का प्रदर्शन किया. बंगाल अपने अगले ग्रुप मैच में रविवार (1 दिसंबर) को मेघालय से खेलेगा.