WPL 2024 Schedule: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन यानी WPL 2024 का शेड्यूल सामने आ चुका है. इस सीजन की शुरुआत 23 फरवरी से डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले सीजन की रनरअप टीम दिल्ली कैपिटल्स के मैच से होगी. यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पूरा सीजन बेंगलुरू और दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम 15 और 17 मार्च को क्रमशः एलिमिनेटर और फाइनल की मेजबानी करेगा. इस साल डब्ल्यूपीएल में कुल 22 मैच होंगे और टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी, जबकि एलिमिनेटर में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम भिड़ेंगी. WPL का पहला सीजन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने जीता था. फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर डब्ल्यूपीएल खिताब अपने नाम किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैचों का पूरा शेड्यूल 



WPL 2024 कब शुरू होगा?


WPL का दूसरा सीजन 23 फरवरी 2024 से शुरू होगा.


महिला प्रीमियर लीग के मैच कौन-कौन से स्टेडियम में होंगे?


बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और नई दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम महिला प्रीमियर लीग की मेजबानी करेगा.


WPL 2024 मैचों की लाइव टॉस टाइमिंग क्या होगी?


WPL 2024 के दौरान लाइव टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा.


WPL 2024 मैचों की लाइव मैच टाइमिंग क्या होगी?


महिला प्रीमियर लीग के दौरान लाइव मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.


भारत में कौन से टीवी चैनल WPL 2024 मैचों का सीधा प्रसारण करेंगे?


स्पोर्ट्स 18 HD/SD भारत में WPL 2024 मैचों का सीधा प्रसारण करेगा.


भारत में महिला प्रीमियर लीग मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?


जियो सिनेमा भारत में WPL 2024 मैचों की कई भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग करेगा.