न्यूजीलैंड ने 58 रन से पीटा...अब भारत को कैसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट? समझिए पूरा गणित
Womens T20 World Cup Semifinal Scenario: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाए.
Womens T20 World Cup Semifinal Scenario: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने 58 रन से इस मैच को अपने नाम कर लिया. इस हार के बाद सेमीफाइनल की रेस काफी रोमांचक हो गई है. वहीं, टीम इंडिया मुश्किलों में फंस गई है.
भारत ग्रुप में सबसे नीचे
न्यूजीलैंड से हार के बाद भारतीय टीम ग्रुप ए में सबसे निचले स्थान पर है. ग्रुप में न्यूजीलैंड पहले पायदान पर है. उसके बाद पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के 2-2 पॉइंट्स हैं. श्रीलंका और भारत की टीम को एक-एक हार का सामना करना पड़ा है. लंकाई टीम का नेट रनरेट -1.550 है. इसके बाद भारत -2.900 के साथ सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: ईशान किशन का अब क्या होगा? इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया सपना, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ठोका दावा
एक ग्रुप से 2 ही टीमें बढ़ सकती हैं आगे
टी20 वर्ल्ड कप के हर ग्रुप से सिर्फ 2 ही टीमें आगे बढ़ सकती हैं. भारतीय महिला टीम के पास अभी भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है. लेकिन उनके लिए टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाना एक कठिन काम होगा.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद कैफ ने धोनी को लेकर दिया 'बवाल' मचाने वाला बयान! BCCI पर ही उठा दिए सवाल
भारत सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है?
भारत अपने ग्रुप स्टेज के अंत में अधिकतम छह अंक तक पहुंच सकता है. भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज में तीन और मैच हैं. टीम को पाकिस्तान (6 अक्टूबर) के खिलाफ, श्रीलंका (9 अक्टूबर) के खिलाफ और फिर अंतिम मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (13 अक्टूबर) के खिलाफ खेलना है. अगर टीम इंडिया तीनों मैच जीत लेती है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. हालांकि, उसे बड़े अंतर से मैचों को जीतना होगा.
ये भी पढ़ें: श्रेयस बनेंगे बलि का बकरा! होगा इयोन मोर्गन जैसा सलूक? दिग्गज क्रिकेटर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को दी ये नसीहत
बाहर भी हो सकता है भारत
न्यूजीलैंड की हार के बाद भारत का वर्तमान नेट रन रेट (NRR) -2.900 है. इसका मतलब है कि टीम इंडिया को अपने अगले मैचों में कुछ बड़े अंतर से जीतना होगा. तीन मैच जीतने के बावजूद भारत कम नेट रनरेट के कारण बाहर हो सकता है.