World Cup 2023: पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले दो मैचों में भारत और दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों से मैच हार गई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस बुरी तरह टूट गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार दो मैच हारने के बाद बुरी तरह टूटे AUS कप्तान


ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उन्हें लगा कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. पैट कमिंस ने कहा, ‘क्विनी (डिकॉक) ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. वे जिस स्थिति में थे उसे देखते हुए हम 310 रन से खुश थे. हमें लगा कि इसका पीछा किया जा सकता है लेकिन हम लक्ष्य से काफी दूर थे.’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि अगर उन्हें प्रतिस्पर्धी होना है तो सभी परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाना होगा.


अपने इस बयान से मचा दिया तूफान


पैट कमिंस ने कहा, ‘अगर हम चुनौतीपूर्ण होना चाहते हैं तो इस टूर्नामेंट में आपको सभी परिस्थितियों के अनुरूप ढलना होगा. आज रात ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है, हर किसी को तकलीफ हो रही है. अगले मैच में कुछ दिन हैं, इसलिए हम सुधार करने की कोशिश करेंगे. कुछ चीजें दुरुस्त करनी होंगी.’ लगातार दूसरा शतक जड़कर गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर 134 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले क्विंटन डिकॉक ने कहा कि उनकी टीम परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन किया और वे अपने मजबूत पक्षों के अनुसार खेले.


ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन पर ढेर हो गई


दक्षिण अफ्रीका के 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम कैगिसो रबाडा (33 रन पर तीन विकेट), केशव महाराज (30 रन पर दो विकेट), तबरेज शम्सी (38 रन पर दो विकेट) और मार्को यानसेन (54 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 40.5 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गई. मैच में 109 रन की पारी खेलने वाले डि कॉक ने दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद कहा, ‘लड़कों के लिए एक शानदार जीत, परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन किया, उसके अनुसार खेला, अपने मजबूत पक्षों पर टिके रहे और शीर्ष पर आए.’


लखनऊ में रात में रन बनाना कठिन


डि कॉक ने कहा, ‘उनकी टीम मजबूत थी इसलिए हमने अपने स्कोरिंग विकल्पों का आकलन किया.’ इकाना स्टेडियम डिकॉक की आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स का घरेलू मैदान है और उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक स्कोर खड़ा किया. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए डिकॉक ने कहा, ‘निश्चित रूप से यह प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन थे. लखनऊ टीम के साथ देखा गया है कि रात में रन बनाना कठिन हो जाता है और यह साबित हो गया.’ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावूमा ने भी डिकॉक से सहमति जताते हुए कहा, ‘311 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन थे. 290 से 300 का स्कोर बराबरी का होता. टॉस हारने से खुशी हुई क्योंकि चीजें हमारे पक्ष में रहीं.’