World Cup 2023: भारत में इस साल 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच 29 सितंबर को होने वाला 2023 वर्ल्ड कप का वार्म-अप मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा. BCCI ने अचानक ये चौंकाने वाला अपडेट दिया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना दर्शकों के खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का मैच


बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने 29 सितंबर को वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैच के लिए हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जाहिर की है. इस मैच से पहले हैदराबाद में दो त्योहार गणेश विसर्जन और मिलाद-उन-नबी है. 29 सितंबर को गणेश विसर्जन और मिलन उन नबी के कारण दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. BCCI ने इसको लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. 


5 अक्टूबर 2023 से वर्ल्ड कप


ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी. कुल 48 मैच खेले जाएंगे. अब तक इसके 12 संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सर्वाधिक 5 बार वर्ल्ड कप जीता है. इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार और श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है. 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का उद्धाटन मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत की मेजबानी में होने वाले इस हाई प्रोफाइल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों का टाइम सुबह 10:30 बजे और दोपहर 2.00 बजे रखा गया है.


मैच स्थल


ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत अहमदाबाद में होगी. वर्ल्ड कप 2023 के मैच भारत के 10 शहरों के 10 मैदानों पर खेले जाएंगे. इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे शामिल हैं.


वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल 


भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई


भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली


भारत बनाम पाकिस्तान , 14 अक्टूबर, अहमदाबाद


भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे


भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला


भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ


भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर , मुंबई


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता


भारत बनाम नीदरलैंड्स, 12 नवंबर, बेंगलुरु