NZ vs PAK: टिम साउदी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में रचा इतिहास
NZ vs PAK 1st T20: न्यूजीलैंड के पेसर टिम साउदी (Tim Southee) ने टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए. उन्होंने ये उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 में हासिल की.
Tim Southee Record, NZ vs PAK 1st T20 : दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार न्यूजीलैंड के पेसर टिम साउदी (Tim Southee) ने शुक्रवार को बड़ा मुकाम हासिल किया. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए. उन्होंने ये उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में हासिल की.
न्यूजीलैंड की 46 रनों से जीत
ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 46 रनों से मात दी. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 226 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. डेरिल मिचेल ने 27 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के जड़े. कप्तान केन विलियमसन ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 42 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 57 रन जोड़े. पाकिस्तान के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी और अब्बास अफरीदी ने 3-3 विकेट हासिल किए. इसके बाद मेहमान टीम 18 ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गई. पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 35 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 57 रन जोड़े. टिम साउदी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए.
साउदी ने रचा इतिहास
पेसर टिम साउदी (Tim Southee) ने इसी के साथ इतिहास रच दिया. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज तो हैं ही, साथ ही वह इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 150 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी भी बन गए. साउदी ने अपने 118वें टी20 मैच में ये कमाल किया. अब उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 151 विकेट हो गए हैं. उनके बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नंबर आता है, जिनके नाम 117 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 140 विकेट हैं.
खिलाड़ी | देश | T20 इंटरनेशनल मैच | T20I में विकेट |
टिम साउदी | न्यूजीलैंड | 118 | 151 |
शाकिब अल हसन | बांग्लादेश | 117 | 140 |
राशिद खान | अफगानिस्तान | 82 | 130 |
ईश सोढ़ी | न्यूजीलैंड | 106 | 127 |
लसिथ मलिंगा | श्रीलंका | 84 | 107 |
चहल 100 विकेट के करीब
भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम हैं. उन्होंने 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 96 विकेट लिए हैं. उनके बाद पेसर भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है, जिन्होंने 87 टी20 मैचों में 90 विकेट लिए हैं.